तुलसी एकादशी का व्रत | भारत में कई प्रकार के उपवास प्रचलित है, इनमें से एक तुलसी एकादशी भी है. यह हिन्दू मास के अनुसार कार्तिक मास में किया जाता है
तुलसी एकादशी का व्रत
भारत में कई प्रकार के उपवास प्रचलित है, इनमें से एक तुलसी एकादशी भी है. यह हिन्दू मास के अनुसार कार्तिक मास में किया जाता है. यह उपवास कार्तिक कृष्णा एकादशी को किया जाता है. तुलसी एकादशी को रमा एकादशी भी कहते है। इस दिन तुलसी का व्रत व पूजन किया जाता है। तुलसी नामक पौधे की महिमा वैद्यक ग्रंथों के साथ-साथ धर्मशास्त्रों में भी वर्णित की गई है। तुलसी को विष्णु प्रिया भी माना जाता है।
यह भी देखे :- अहोई अष्टमी का व्रत
यह भी देखे :- करवा चौथ का व्रत
तुलसी एकादशी का उपवास FAQ
Ans – तुलसी एकादशी का उपवास कार्तिक कृष्णा एकादशी को किया जाता है.
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.
यह भी देखे :- शरद पूर्णिमा का पर्व