सल्तनतकालीन शासन व्यवस्था part 2

सल्तनतकालीन शासन व्यवस्था part 2 | Delhi Sultanate | शकों को परगनों में विभाजित किया गया था. आमिल परगने का मुख्य होता था व मुशरिफ लगान निश्चित करने वाला अधिकारी. एक शहर या 100 गावों की देख-रेख मीर-ए-सदा नामक अधिकारी करता था.

सल्तनतकालीन शासन व्यवस्था part 2

प्रशासन की सबसे छोटी इकाई ग्राम थी. गाँव में सबसे अधिक प्रभावशाली लोग खुत [छोटे जमींदार] व मुकद्दम [मुखिया] होते थे. ग्राम का एक पटवारी होता था.

सुल्तान की स्थाई सेना को खासखेल नाम दिया गया था. मंगोल सेना के वर्गीकरण की दशमलव प्रणाली को सल्तनत कालीन सैन्य व्यवस्था का आधार बनाया गया था. सल्तनत काल में बारूद की सहायता से गोला फैंकने की मशीन को मंगलीक तथा अर्राद कहा जाता था.

यह भी देखे :- सल्तनतकालीन शासन व्यवस्था part 1

अलाउद्दीन खिलजी ने इक्ता प्रथा को समाप्त किया था. इक्ता प्रथा की दुबारा शुरुआत फिरोजशाह तुगलक ने की थी. सल्तनत काल में अच्छी नस्ल के घोड़े तुर्की, अरब व रूस से मँगाए जाते थे. सल्तनत कालीन कानून शरीयत, कुरान व हदीस पर आधारित था.

सल्तनतकालीन शासन व्यवस्था part 2 | Sultanate rule system
सल्तनतकालीन शासन व्यवस्था

मुस्लिम कानून के चार महत्वपूर्ण स्त्रोत थे :- कुरान, हदीस, इजमा व कयास. सुल्तान सप्ताह में दो बार दरबार में न्याय के लिए उपस्थित होता था. सल्तनत काल में लगान निर्धारित करने की मिश्रित प्रणाली को मुक्ताई कहा गया है.

यह भी देखे :- शाहजहाँ – दिल्ली सल्तनत

भूमि के नाप जोख के रखने के बाद क्षेत्रफल के आधार पर लगान के निर्धारण मसाहत कहलाता था. इसकी शुरुआत अलाउद्दीन ने की थी. पुर्णतः केंद्र के नियंत्रण में रहने वाली भूमि को खालसा भूमि कहा जाता था. अलाउद्दीन ने दान में दी गई अधिकांश भूमि को छीनकर खालसा में परिवर्तित कर दिया था.

सल्तनत मुद्रा व्यवस्था चांदी के टंके और तांबे के दिरहम पर आधारित थे. देवल सल्तनत काल में अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह के र्रोप में प्रसिद्ध था.

यह भी देखे :- मुगल शासन व्यवस्था part 2 | Mughal rule

सल्तनतकालीन शासन व्यवस्था FAQ

Q 1. शकों को किसमें विभाजित किया गया था?

Ans शकों को परगनों में विभाजित किया गया था.

Q 2. परगने का मुख्य कौन होता था?

Ans आमिल परगने का मुख्य होता था.

Q 3. लगान निश्चित करने वाला अधिकारी क्या कहलाता था?

Ans लगान निश्चित करने वाला अधिकारी मुशरिफ कहलाता था.

Q 4. एक शहर या 100 गावों की देख-रेख कौनसा अधिकारी करता था?

Ans एक शहर या 100 गावों की देख-रेख मीर-ए-सदा नामक अधिकारी करता था.

Q 5. प्रशासन की सबसे छोटी इकाई क्या थी?

Ans प्रशासन की सबसे छोटी इकाई ग्राम थी.

Q 6. सुल्तान की स्थाई सेना को क्या नाम दिया गया था?

Ans सुल्तान की स्थाई सेना को खासखेल नाम दिया गया था.

Q 7. सल्तनत कालीन सैन्य व्यवस्था का आधार किसे बनाया गया था?

Ans मंगोल सेना के वर्गीकरण की दशमलव प्रणाली को सल्तनत कालीन सैन्य व्यवस्था का आधार बनाया गया था.

Q 8. सल्तनत काल में बारूद की सहायता से गोला फैंकने की मशीन को क्या कहा जाता था?

Ans सल्तनत काल में बारूद की सहायता से गोला फैंकने की मशीन को मंगलीक तथा अर्राद कहा जाता था.

Q 9. इक्ता प्रथा को किसने समाप्त किया था?

Ans अलाउद्दीन खिलजी ने इक्ता प्रथा को समाप्त किया था.

Q 10. इक्ता प्रथा की दुबारा शुरुआत किसने की थी?

Ans इक्ता प्रथा की दुबारा शुरुआत फिरोजशाह तुगलक ने की थी.

Q 11. सल्तनत काल में अच्छी नस्ल के घोड़े कहाँ से मँगाए जाते थे?

Ans सल्तनत काल में अच्छी नस्ल के घोड़े तुर्की, अरब व रूस से मँगाए जाते थे.

Q 12. सल्तनत कालीन कानून किस पर आधारित था?

Ans सल्तनत कालीन कानून शरीयत, कुरान व हदीस पर आधारित था.

Q 13. मुस्लिम कानून के चार महत्वपूर्ण स्त्रोत कौन-कौनसे थे?

Ans मुस्लिम कानून के चार महत्वपूर्ण स्त्रोत थे :- कुरान, हदीस, इजमा व कयास.

Q 14. सल्तनत काल में लगान निर्धारित करने की मिश्रित प्रणाली को क्या कहा गया है?

Ans सल्तनत काल में लगान निर्धारित करने की मिश्रित प्रणाली को मुक्ताई कहा गया है.

Q 15. पुर्णतः केंद्र के नियंत्रण में रहने वाली भूमि को क्या कहा जाता था?

Ans पुर्णतः केंद्र के नियंत्रण में रहने वाली भूमि को खालसा भूमि कहा जाता था.

आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.

यह भी देखे :- शेरशाह सूरी | Sher Shah Suri

Follow on Social Media


केटेगरी वार इतिहास


प्राचीन भारतमध्यकालीन भारत आधुनिक भारत
दिल्ली सल्तनत भारत के राजवंश विश्व इतिहास
विभिन्न धर्मों का इतिहासब्रिटिश कालीन भारतकेन्द्रशासित प्रदेशों का इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *