सूफी आन्दोलन | Sufi Movement

सूफी आन्दोलन | Sufi Movement | जो लोग सूफी संतों की शिष्यता ग्रहण करते थे, उन्हें मुरीद कहा जाता था. सूफी जिन आश्रमों में निवास करते थे, खानकाह या मठ कहा जाता था

सूफी आन्दोलन | Sufi Movement

जो लोग सूफी संतों की शिष्यता ग्रहण करते थे, उन्हें मुरीद कहा जाता था. सूफी जिन आश्रमों में निवास करते थे, खानकाह या मठ कहा जाता था. सूफियों के धर्म संघ बा-शारा व बे-शारा में विभाजित थे. इस्लाम सिद्धांत के समर्थक को बा- शारा व जो इस्लामी धर्म से बंधे नहीं है उन्हें बे-शारा कहा जाता था.

भारत में चिश्ती व सुहरावर्दी सिलसिले की जड़े काफी गहरी थी. ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती ने भारत में चिश्ती सिलसले की शुरूआत की थी. चिश्ती सिलसिले के कुछ महत्वपूर्ण संत निम्न थे :- निजामुद्दीन औलिया, बाबा फरीद, बख्तियार काकी, शेख बुरहानुद्दीन गरीब. बाबा फरीद, बख्तियार काकी के शिष्य थे.

यह भी देखे :- महमूद गजनी के भारत पर आक्रमण

बाबा फरीद की रचनाएँ गुरुग्रंथ साहिब में शामिल है. बाबा फरीद के दो महत्वपूर्ण शिष्य निम्न थे :- निजामुद्दीन औलिया व अलाउद्दीन साबिर. हजरत निजामुद्दीन औलिया ने अपने जीवनकाल में दिल्ली के सात सुल्तानों का शासन देखा था. इनके प्रमुख शिष्य निम्न थे :- शेख सलीम चिश्ती, अमीर खुसरो, अमीर हसन देहलवी.

शेख बुरहानुद्दीन गरीब ने 1340 ई. में दक्षिणी भारत के क्षेत्र में चिश्ती संप्रदाय की शुरुआत की और दौलताबाद को मुख्य केंद्र बनाया.

सूफी आन्दोलन

सूफियों के सुहरावर्दी सिलसिले की स्थापना शेख शिहाबुद्दीन उमर सुहरावर्दी ने की, किन्तु 1262 ई. में इसके उचित चलने का श्रेय बदरुद्दीन जकारिया को है. इन्होनें सिंध मुल्तान को अपना मुख्य केंद्र बनाया था. सुहरावर्दी धर्मसंघ के अन्य प्रमुख संत निम्न थे :- जलालुद्दीन तबरीजी, सैय्यद सुर्ख जोश, बुरहान आदि. सुहरावर्दी सिलसिले ने राज्य के संरक्षण को स्वीकार किया था.

सूफी आन्दोलन | Sufi Movement
सूफी आन्दोलन

शेख अब्दुला सत्तारी ने सत्तारी ने सिलसिले की स्थापना की थी. इसका मुख्य केंद्र बिहार था. कादरी सिलसिले की स्थापना सैय्यद अब्दुल कादिर अल जिलानी ने बगदाद में की थी. भारत में इस सिलसिले ला प्रवर्तक मुहम्मद गौस था. इस सिलसिले के अनुनायी गाने बजने के विरोधी थे. ये लोग शिया मत के विरुद्ध थे.

यह भी देखे :- लोदी राजवंश | Lodi dynasty

राजकुमार [शाहजहाँ के ज्येष्ठ पुत्र] कादिरी सिलसिले के मुल्लाशाह का शिष्य था.

नक्शबंदी सिलसिले की स्थापना ख्वाजा उबेदुल्ला ने की थी. भारत में इस सिलसिले की स्थापना ख्वाजा बकी बिल्लाह ने की थी. भारत में इसके व्यापक प्रचार का श्रेय बकी बिल्लाह के शिष्य अकबर के समकालीन शेख अहमद सरहिन्दी को था.

फिरदौसी, सुहरावर्दी की एक शाखा ही थी. इसका कार्य क्षेत्र बिहार था. इस सिलसिले को शेख शरीफउद्दीन याह्या ने लोकप्रिय बनाया था. याह्या ख्वाजा निमाजुद्दीन के शिष्य थे.

यह भी देखे :- गुर्जर प्रतिहार राजवंश | Gurjara Pratihara Dynasty

सूफी आन्दोलन FAQ

Q 1. मुरीद किसे कहा जाता था?

Ans जो लोग सूफी संतों की शिष्यता ग्रहण करते थे, उन्हें मुरीद कहा जाता था.

Q 2. सूफी जिन आश्रमों में निवास करते थे उन्हें क्या कहा जाता था?

Ans सूफी जिन आश्रमों में निवास करते थे, खानकाह या मठ कहा जाता था.

Q 3. सूफियों के धर्म संघ किन दो भागों में विभाजित थे?

Ans सूफियों के धर्म संघ बा-शारा व बे-शारा में विभाजित थे.

Q 4. बा- शारा किसे कहा जाता था?

Ans इस्लाम सिद्धांत के समर्थक को बा- शारा कहा जाता था.

Q 5. बे-शारा किसे कहा जाता था?

Ans जो इस्लामी धर्म से बंधे नहीं है उन्हें बे-शारा कहा जाता था.

Q 6. भारत में चिश्ती सिलसले की शुरूआत किसने की थी?

Ans ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती ने भारत में चिश्ती सिलसले की शुरूआत की थी

Q 7. चिश्ती सिलसिले के कुछ महत्वपूर्ण संत कौन-कौन थे?

Ans चिश्ती सिलसिले के कुछ महत्वपूर्ण संत निम्न थे :- निजामुद्दीन औलिया, बाबा फरीद, बख्तियार काकी, शेख बुरहानुद्दीन गरीब..

Q 8. बाबा फरीद किसके शिष्य थे?

Ans बाबा फरीद, बख्तियार काकी के शिष्य थे.

Q 9. बाबा फरीद की रचनाएँ किस ग्रन्थ में शामिल है?

Ans बाबा फरीद की रचनाएँ गुरुग्रंथ साहिब में शामिल है.

Q 10. बाबा फरीद के दो महत्वपूर्ण शिष्य कौन थे?

Ans बाबा फरीद के दो महत्वपूर्ण शिष्य निम्न थे :- निजामुद्दीन औलिया व अलाउद्दीन साबिर.

Q 11. हजरत निजामुद्दीन औलिया के प्रमुख शिष्य कौन-कौन थे?

Ans हजरत निजामुद्दीन औलिया के प्रमुख शिष्य निम्न थे :- शेख सलीम चिश्ती, अमीर खुसरो, अमीर हसन देहलवी.

Q 12. दक्षिणी भारत के क्षेत्र में चिश्ती संप्रदाय की शुरुआत किसने व कब की थी?

Ans शेख बुरहानुद्दीन गरीब ने 1340 ई. में दक्षिणी भारत के क्षेत्र में चिश्ती संप्रदाय की शुरुआत की.

Q 13. दक्षिणी भारत के क्षेत्र के चिश्ती संप्रदाय का मुख्य केंद्र कहाँ स्थित था?

Ans दक्षिणी भारत के क्षेत्र के चिश्ती संप्रदाय का मुख्य केंद्र दौलताबाद को बनाया गया था.

Q 14. सत्तारी ने सिलसिले की स्थापना किसने की थी?

Ans शेख अब्दुला सत्तारी ने सत्तारी ने सिलसिले की स्थापना की थी.

Q 15. कादरी सिलसिले की स्थापना किसने की थी?

Ans कादरी सिलसिले की स्थापना सैय्यद अब्दुल कादिर अल जिलानी ने की थी.

आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.

यह भी देखे :- गहड़वाल राजवंश | Gahadwal dynasty

Follow on Social Media


केटेगरी वार इतिहास


प्राचीन भारतमध्यकालीन भारत आधुनिक भारत
दिल्ली सल्तनत भारत के राजवंश विश्व इतिहास
विभिन्न धर्मों का इतिहासब्रिटिश कालीन भारतकेन्द्रशासित प्रदेशों का इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *