सोमेश्वर चौहान

सोमेश्वर चौहान | पृथ्वीराज द्वितीय की निःसंतान मृत्यु होने पर उसका चाचा (अर्णोराज का सबसे छोटा पुत्र, जो गुजरात की राजकुमारी कांचन देवी से पैदा हुआ था) सोमेश्वर ने अजमेर का सिंहासन प्राप्त किया

सोमेश्वर चौहान

पृथ्वीराज द्वितीय की निःसंतान मृत्यु होने पर उसका चाचा (अर्णोराज का सबसे छोटा पुत्र, जो गुजरात की राजकुमारी कांचन देवी से पैदा हुआ था) सोमेश्वर ने अजमेर का सिंहासन प्राप्त किया। सोमेश्वर का लालन-पालन उसके ननिहाल गुजरात में हुआ था। कुमारपाल ने सोमेश्वर की पर्याप्त देखभाल की।

यह भी देखे :- विग्रहराज चतुर्थ (बीसलदेव चौहान)
सोमेश्वर चौहान
सोमेश्वर चौहान
यह भी देखे :- अर्णोराज चौहान

कुमारपाल ने सोमेश्वर का विवाह कलचुरी (त्रिपुरी) नरेश अचल की राजकुमारी कर्पूरदेवी से करवा दिया था। कर्पूरदेवी से उसके पृथ्वीराज (तृतीय) और हरिराज नामक दो पुत्र हुए। सोमेश्वर के समय का एक लेख बिजोलिया में मिला है जिसे ‘बिजौलिया अभिलेख’ कहते हैं।

इस लेख की तिथि 5 फरवरी, 1170 है। इसमें चौहान शासकों की वंशावली दी गई है। उसने ‘प्रतापलकडेश्वर’ की उपाधि धारण की थी। सोमेश्वर की मृत्यु संवत् 1234 सन् 1177 में हुई। हरविलाम शारदा के अनुसार भोला भीम के आक्रमण में सोमेश्वर मारा गया। तत्पश्चात् उसका पुत्र पृथ्वीराज (तृतीय) शासक बना, जिसे सामान्यतः मुस्लिम इतिहासकार ‘राय पिथौरा’ या ‘पिथौरा राय’ कहते हैं।

यह भी देखे :- अजयराज

सोमेश्वर चौहान FAQ

Q 1. सोमेश्वर का लालन-पालन कहाँ हुआ था?

Ans – सोमेश्वर का लालन-पालन उसके ननिहाल गुजरात में हुआ था.

Q 2. सोमेश्वर की पर्याप्त देखभाल किसने की थी?

Ans – सोमेश्वर की पर्याप्त देखभाल कुमारपाल ने की थी.

Q 3. कुमारपाल ने सोमेश्वर का विवाह किससे करवा दिया था?

Ans – कुमारपाल ने सोमेश्वर का विवाह कलचुरी (त्रिपुरी) नरेश अचल की राजकुमारी कर्पूरदेवी से करवा दिया था.

Q 4. सोमेश्वर ने कौनसी उपाधि धारण की थी?

Ans – सोमेश्वर ने प्रतापलकडेश्वर की उपाधि धारण की थी.

Q 5. सोमेश्वर की मृत्यु कब हुई थी?

Ans – सोमेश्वर की मृत्यु सन् 1177 में हुई थी.

Q 6. सोमेश्वर के बाद अजमेर का शासक कौन बना था?

Ans – सोमेश्वर के बाद अजमेर का शासक उसका पुत्र पृथ्वीराज (तृतीय) बना था.

आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.

यह भी देखे :- वासुदेव चहमान

Follow on Social Media


केटेगरी वार इतिहास


प्राचीन भारतमध्यकालीन भारत आधुनिक भारत
दिल्ली सल्तनत भारत के राजवंश विश्व इतिहास
विभिन्न धर्मों का इतिहासब्रिटिश कालीन भारतकेन्द्रशासित प्रदेशों का इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *