द्वितीय विश्वयुद्ध | second World War

द्वितीय विश्वयुद्ध | second World War | 1 सितम्बर 1939 ई. को जर्मनी ने पौलैंड पर आक्रमण किया था. इसके दो दिन बाद फ़्रांस व ब्रिटेन ने जर्मनी के विरुद्ध युद्ध की घोषणा की और इसी के साथ द्वितीय विश्व युद्ध की शुरुआत हुई थी

द्वितीय विश्वयुद्ध | second World War

1 सितम्बर 1939 ई. को जर्मनी ने पौलैंड पर आक्रमण किया था. इसके दो दिन बाद फ़्रांस व ब्रिटेन ने जर्मनी के विरुद्ध युद्ध की घोषणा की और इसी के साथ द्वितीय विश्व युद्ध की शुरुआत हुई थी. यह युद्ध छः वर्षों तक लड़ा गया था. इसका अंत दो सितम्बर 1945 ई. को हुआ था. इसमें 61 देशों ने भाग लिया था.

द्वितीय विश्व युद्ध का तात्कालिक कारण जर्मन का पौलैंड पर आक्रमण था. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मन जनरल रोम्मेले का नाम डेजर्ट फॉक्स रखा गया था. म्यूनिख पैक्ट सितम्बर 1938 ई. में संपन्न हुआ था. जर्मनी ने वर्साय की संधि का उल्लंघन 1935 ई. में किया था.

यह भी देखे :- रूसी क्रांति | Russian Revolution

स्पेन में गृहयुद्ध 1936 ई. में शुरू हुआ था. संयुक्त रूप से इटली जर्मनी का पहला शिकार स्पेन था. जर्मनी द्वारा सोवियत संघ पर आक्रमण करने की योजना को ऑपरेशन “बारबोसा” कहा गया है.

23 अगस्त 1939 ई. को जर्मनी-रूस आक्रमण समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे. जर्मनी ने रूस पर समझौता उल्लंघन का आरोप लगाकर 22 जून 1941 ई. में आक्रमण कर दिया था. फरवरी 1943 ई. में रूसी सेना जर्मनी को हराने में सफल हुई.

जर्मनी की ओर से द्वितीय विश्व युद्ध में 10 जून 1940 ई. को इटली ने प्रवेश किया था. अमेरिका का द्वितीय विश्व युद्ध में प्रवेश 8 दिसंबर 1941 ई. को हुआ था. इसका कारण जापान द्वारा 7 सितम्बर 1941 ई. का हवाई द्वीप स्थित पर्ल हार्बर के अमेरिकी नौसैनिक अड्डे पर जबरदस्त हमला था.

  • द्वितीय विश्व युद्ध के समय इंग्लैण्ड का प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल था.
  • द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका का राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट था.
  • इंग्लैण्ड की शानदार अलगाववाद की निति का विचारक सेलिसेवरी था.
  • द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी की पराजय का श्रेय रूस को दिया जाता है.
  • मित्र राष्ट्रों के सामूहिक प्रयासों से 6 जून 1944 ई. को जर्मन सेना परास्त हो गई व 7 मई 1945 ई. को इसने आत्मसमर्पण कर दिया था.
  • द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका ने 6 अगस्त 1945 ई. को जापान पर अणु बम का प्रयोग किया था. इस युद्ध में मित्र राष्ट्रों द्वारा पराजित होने वाला अंतिम देश जापान था.
  • अमेरिका ने 6 अगस्त 1945 ई. को हिरोशिमा पर “लिटल बॉय” {युरेनियम 235} व नागासकी पर “फैटमैन” {प्लूटोनियम 239} नामक एटम बम गिराया था.
  • यूरोप में द्वितीय विश्व युद्ध का अंत 8 मई 1945 को तब हुआ जब जर्मनी ने बिना शर्त आत्मसमर्पण कर दिया.
यह भी देखे :- इंग्लैंड में क्रांति | revolution in England

15 अगस्त 1945 ई. को एशिया में दूसरा विश्व युद्ध समाप्त हो गया जब जापानी सेना ने आत्मसमर्पण करना स्वीकार कर लिया. इस घोषणा पर 2 सितम्बर 1945 ई. को यदों की खाड़ी स्थित अमेरिकी युद्धपोत मिसूरो पर मित्र राष्ट्र के सर्वोच्च सेनापति मैक आथर के समक्ष जापान ने हस्ताक्षर किए थे. जापानी प्रधानमंत्री एडमिरल सुजुकी ने त्याग पत्र दे दिया था.

द्वितीय विश्वयुद्ध | second World War
द्वितीय विश्वयुद्ध | second World War

अंतराष्ट्रीय क्षेत्र में द्वितीय विश्वयुद्ध का सबसे बड़ा योगदान संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना है.

यह भी देखे :- तुर्की का इतिहास | history of turkey

द्वितीय विश्वयुद्ध FAQ

Q 1. जर्मनी ने पौलैंड पर कब आक्रमण किया था?

Ans 1 सितम्बर 1939 ई. को जर्मनी ने पौलैंड पर आक्रमण किया था.

Q 2. द्वितीय विश्व युद्ध कितने वर्षों तक लड़ा गया था?

Ans द्वितीय विश्व युद्ध छः वर्षों तक लड़ा गया था.

Q 3. द्वितीय विश्व युद्ध का अंत कब हुआ था?

Ans द्वितीय विश्व युद्ध का अंत 2 सितम्बर 1945 ई. को हुआ था.

Q 4. द्वितीय विश्व युद्ध में कितने देशों ने भाग लिया था?

Ans द्वितीय विश्व युद्ध में 61 देशों ने भाग लिया था.

Q 5. द्वितीय विश्व युद्ध का तात्कालिक कारण क्या था?

Ans द्वितीय विश्व युद्ध का तात्कालिक कारण जर्मन का पौलैंड पर आक्रमण था.

Q 6. म्यूनिख पैक्ट सितम्बर कब संपन्न हुआ था?

Ans म्यूनिख पैक्ट सितम्बर 1938 ई. में संपन्न हुआ था.

Q 7. जर्मनी ने वर्साय की संधि का उल्लंघन कब किया था?

Ans जर्मनी ने वर्साय की संधि का उल्लंघन 1935 ई. में किया था.

Q 8. संयुक्त रूप से इटली व जर्मनी का पहला शिकार कौन था?

Ans संयुक्त रूप से इटली व जर्मनी का पहला शिकार स्पेन था.

Q 9. जर्मनी द्वारा सोवियत संघ पर आक्रमण करने की योजना को क्या कहा गया है?

Ans जर्मनी द्वारा सोवियत संघ पर आक्रमण करने की योजना को ऑपरेशन “बारबोसा” कहा गया है.

Q 10. अमेरिका का द्वितीय विश्व युद्ध में प्रवेश कब हुआ था?

Ans अमेरिका का द्वितीय विश्व युद्ध में प्रवेश 8 दिसंबर 1941 ई. को हुआ था.

Q 11. इंग्लैण्ड की शानदार अलगाववाद की निति का विचारक कौन था?

Ans इंग्लैण्ड की शानदार अलगाववाद की निति का विचारक सेलिसेवरी था.

Q 12. द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी की पराजय का श्रेय किसको दिया जाता है?

Ans द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी की पराजय का श्रेय रूस को दिया जाता है.

Q 13. मित्र राष्ट्रों द्वारा पराजित होने वाला अंतिम देश कौनसा था?

Ans मित्र राष्ट्रों द्वारा पराजित होने वाला अंतिम देश जापान था.

Q 14. एशिया में दूसरा विश्व युद्ध कब समाप्त हुआ था?

Ans 15 अगस्त 1945 ई. को एशिया में दूसरा विश्व युद्ध समाप्त हुआ था.

Q 15. यूरोप में द्वितीय विश्व युद्ध का अंत कब हुआ था?

Ans यूरोप में द्वितीय विश्व युद्ध का अंत 8 मई 1945 को हुआ था.

आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.

यह भी देखे :- जर्मनी में नाजीवाद का उदय | Rise of Nazism in Germany

Follow on Social Media


केटेगरी वार इतिहास


प्राचीन भारतमध्यकालीन भारत आधुनिक भारत
दिल्ली सल्तनत भारत के राजवंश विश्व इतिहास
विभिन्न धर्मों का इतिहासब्रिटिश कालीन भारतकेन्द्रशासित प्रदेशों का इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *