जर्मनी में नाजीवाद का उदय | Rise of Nazism in Germany

जर्मनी में नाजीवाद का उदय | Rise of Nazism in Germany | जर्मनी में नाजी दल का उत्थान हिटलर के नेतृत्व में हुआ था. हिटलर का जन्म 20 अप्रैल 1889 को आस्ट्रिया के ब्रौना नामक शहर में हुआ था. हिटलर बचपन में चित्रकार बनना चाहता था

जर्मनी में नाजीवाद का उदय | Rise of Nazism in Germany

प्रथम विश्व युद्ध में हिटलर जर्मनी की तरफ से लड़ा था तथा युद्ध में वीरतापूर्ण पदर्शन के लिए उसे आयरन क्रास प्राप्त हुआ था. युद्ध के बाद हिटलर जर्मन बर्कर्स पार्टी का सदस्य बना था. 1920 ई. में इस पार्टी का नाम बदलकर नेशनल सोशलिस्ट जर्मन वर्कर्स पार्टी रखा गया था. धीरे-धीरे हिटलर इसका फ्यूहरर [नेता] बन गया.

1923 ई. में हिटलर ने लूडेनडार्फ के साथ मिलकर वाईमर गणतंत्र के खिलाफ विद्रोह कर दिया. यह विद्रोह असफल हुआ था. विद्रोह के दौरान हिटलर को बंदी बना लिया गया था. जेल में हिटलर ने अपनी प्रसिद्ध आत्मकथा मीनकैम्फ की रचना की थी. 1924 के अंत में उसे जेल से रिहा कर दिया गया था. जेल से रिहा होने के बाद उसने अपने दल को फिर से संगठित किया व स्वस्तिक को प्रतीक के रूप में ग्रहण किया.

यह भी देखे :- इटली का एकीकरण क्या है | unification of italy

1932 ई. के चुनाव में हिटलर की नाजी पार्टी को 230 सीटें प्राप्त हुई पर वह सरकार बनाने का मौका नहीं मिला. बाद में राष्ट्रपति हिंडेनवर्ग ने 30 जनवरी 1933 ई. को हिटलर को चांसलर मनोनीत किया. अगस्त 1934 ई. में हिंडेनवर्ग की मृत्यु ने चांसलर व राष्ट्रपति पद को मिला कर एक कर दिया था व हिटलर जेर्मन का सर्वेसर्वा बन गया.

  • गुप्तचर पुलिस “गेस्टापों” का संगठन हिटलर ने किया था.
  • “एक राष्ट्र एक नेता” का नारा हिटलर ने दिया था.
  • नाजी दल का प्राचार कार्य गोयबल्स संभालता था.
  • जर्मन सुरक्षा परिषद् की स्थापना 4 अप्रैल 1933 ई. में हुई थी.
  • हिटलर ने 16 मार्च 1935 ई. में जर्मनी में पुनः शस्त्रीकरण की घोषणा की उसने वर्साय संधि की निःशस्त्रीकरण संबंधी सभी धाराओं को तोड़ने की घोषणा की व उसने पूरे जर्मन में अनिवार्य सैनिक सेवा लागू कर दिया.
  • साम्यवादी खतरे से बचने के लिए जर्मनी, इटली व जापान के मध्य कामिन्टर्न विरोधी समझौता 1936 ई. में संपन्न हुआ जो कालांतर में धुरी राष्ट्र के नाम से प्रसिद्ध हुआ था.
यह भी देखे :- जर्मनी का एकीकरण | unification of germany

हिटलर ने 1 सितम्बर 1939 ई. में पौलेंड पर आक्रमण कर दिया था. हिटलर की विस्तारवादी निति का पहला शिकार आस्ट्रिया हुआ था. एडोल्फ हिटलर के लिए शामी विरोधी निति का अर्थ :- यहूदी विरोधी निति था. हिटलर ने 30 अप्रैल 1945 ई. को आत्महत्या कर दी थी.

जर्मनी में नाजीवाद का उदय | Rise of Nazism in Germany
जर्मनी में नाजीवाद का उदय | Rise of Nazism in Germany

जर्मनी में नाजीवाद का उदय FAQ

Q 1. जर्मनी में नाजी दल का उत्थान किसके नेतृत्व में हुआ था?

Ans जर्मनी में नाजी दल का उत्थान हिटलर के नेतृत्व में हुआ था.

Q 2. हिटलर का जन्म कब व कहाँ हुआ था?

Ans हिटलर का जन्म 20 अप्रैल 1889 को आस्ट्रिया के ब्रौना नामक शहर में हुआ था.

Q 3. हिटलर बचपन में क्या बनना चाहता था?

Ans हिटलर बचपन में चित्रकार बनना चाहता था.

Q 4. प्रथम विश्व युद्ध में हिटलर किसकी तरफ से लड़ा था?

Ans प्रथम विश्व युद्ध में हिटलर जर्मनी की तरफ से लड़ा था.

Q 5. युद्ध के बाद हिटलर किस पार्टी का सदस्य बना था?

Ans युद्ध के बाद हिटलर जर्मन बर्कर्स पार्टी का सदस्य बना था.

Q 6. हिटलर ने लूडेनडार्फ के साथ मिलकर वाईमर गणतंत्र के खिलाफ विद्रोह कब किया था?

Ans 1923 ई. में हिटलर ने लूडेनडार्फ के साथ मिलकर वाईमर गणतंत्र के खिलाफ विद्रोह किया था.

Q 7. हिटलर ने अपनी प्रसिद्ध आत्मकथा मीनकैम्फ की रचना कहाँ की थी?

Ans जेल में हिटलर ने अपनी प्रसिद्ध आत्मकथा मीनकैम्फ की रचना की थी.

Q 8. जेल से रिहा होने के बाद हिटलर ने अपने दल के लिए प्रतीक किसको चुना था?

Ans जेल से रिहा होने के बाद हिटलर ने अपने दल के लिए स्वस्तिक को प्रतीक को चुना था.

Q 9. राष्ट्रपति हिंडेनवर्ग हिटलर को चांसलर कब मनोनीत किया था?

Ans राष्ट्रपति हिंडेनवर्ग ने 30 जनवरी 1933 ई. को हिटलर को चांसलर मनोनीत किया था.

Q 10. “एक राष्ट्र एक नेता” का नारा किसने दिया था?

Ans “एक राष्ट्र एक नेता” का नारा हिटलर ने दिया था.

Q 11. जर्मन सुरक्षा परिषद् की स्थापना कब हुई थी?

Ans जर्मन सुरक्षा परिषद् की स्थापना 4 अप्रैल 1933 ई. में हुई थी.

Q 12. हिटलर की विस्तारवादी निति का पहला शिकार कौनसा देश हुआ था?

Ans हिटलर की विस्तारवादी निति का पहला शिकार आस्ट्रिया हुआ था.

Q 13. नाजी दल का प्राचार कार्य कौन संभालता था?

Ans नाजी दल का प्राचार कार्य गोयबल्स संभालता था.

Q 14. गुप्तचर पुलिस “गेस्टापों” का संगठन किसने किया था?

Ans गुप्तचर पुलिस “गेस्टापों” का संगठन हिटलर ने किया था.

Q 15. हिटलर ने आत्महत्या कब की थी?

Ans हिटलर ने 30 अप्रैल 1945 ई. को आत्महत्या की थी.

आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.

Follow on Social Media


केटेगरी वार इतिहास


प्राचीन भारतमध्यकालीन भारत आधुनिक भारत
दिल्ली सल्तनत भारत के राजवंश विश्व इतिहास
विभिन्न धर्मों का इतिहासब्रिटिश कालीन भारतकेन्द्रशासित प्रदेशों का इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *