राव अनिरुद्ध हाड़ा

राव अनिरुद्ध हाड़ा | राव अनिरुद्ध राव भावसिंह हाड़ा के छोटे भाई का पोता था जो 15 वर्ष की आयु में 1681 ई. में बूंदी राज्य का स्वामी बना, तब औरंगजेब ने खिलअत और हाथी टीके में भेजे थे

राव अनिरुद्ध हाड़ा

राव अनिरुद्ध राव भावसिंह हाड़ा के छोटे भाई का पोता था जो 15 वर्ष की आयु में 1681 ई. में बूंदी राज्य का स्वामी बना उसकी गद्दीनशीनी पर औरंगजेब ने खिलअत और हाथी टीके में भेजे थे। वह राव भावसिंह के बाद बूंदी राज्य का स्वामी बना था. 1682 ई. में औरंगजेब के दक्षिण के अभियानों में वह उसके साथ था।

यह भी देखे :- राव भावसिंह हाड़ा
राव अनिरुद्ध हाड़ा
राव अनिरुद्ध हाड़ा
यह भी देखे :- राव शत्रुशाल हाड़ा

इस अवधि में उसने मराठों से शाही बेगमों को घेरे जाने पर बचाया. 1688 ई के राजाराम जाट के विरुद्ध लड़े गये युद्ध में वह आजम के पुत्र बेदारबख्त के साथ था। काबुल के युद्धों में भी उसकी नियुक्ति मुअन्जम और आमेर के शासक विशनसिंह के साथ हुई थी। वहीं उसकी मृत्यु 1695 ई. में हो गयी। शत्रुशाल की स्मृति में उसके पुत्र अनिरुद्ध हाड़ा ने 1683 ई. में बूंदी में ‘चौरासी खंभों की छतरी का निर्माण करवाया।

अनिरुद्ध की पत्नी रानी नाथावती ने बूंदी में 1699-1700 ई. में ‘रानीजी की बावड़ी’ का निर्माण करवाया। इसका पुत्र जोधसिंह हाड़ा 1706 में बूंदी के जैतसागर तालाब में गणगौर के अवसर पर नाव की सवारी करते समय अपनी पत्नियों और गणगौर की प्रतिमा सहित डूब गया। तभी से हाड़ो ले डुब्यो गणगौर’ विख्यात हो गया।

यह भी देखे :- राव भोज हाड़ा

राव अनिरुद्ध हाड़ा FAQ

Q 1. राव अनिरुद्ध का राज्याभिषेक कब किया गया था?

Ans – राव अनिरुद्ध का राज्याभिषेक 1681 ई. को किया गया था.

Q 2. राव अनिरुद्ध का राज्याभिषेक कितने वर्ष की उम्र में किया गया था?

Ans – राव अनिरुद्ध का राज्याभिषेक 15 वर्ष की उम्र में किया गया था.

Q 3. राव भाव सिंह के बाद बूंदी का शासक कौन बना था?

Ans – राव भाव सिंह के बाद बूंदी का शासक राव अनिरुद्ध बना था.

Q 4. राव अनिरुद्ध के राज्याभिषेक के समय औरंगजेब ने टीके में क्या भेजा था?

Ans – राव अनिरुद्ध के राज्याभिषेक के समय औरंगजेब ने टीके में खिलअत व हाथी भेजे थे.

Q 5. शत्रुशाल की स्मृति में उसके पुत्र अनिरुद्ध हाड़ा ने किस छतरी का निर्माण करवाया था?

Ans – शत्रुशाल की स्मृति में उसके पुत्र अनिरुद्ध हाड़ा ने बूंदी में ‘चौरासी खंभों की छतरी का निर्माण करवाया था.

Q 6. बूंदी में ‘चौरासी खंभों की छतरी का निर्माण कब करवाया गया था?

Ans – बूंदी में ‘चौरासी खंभों की छतरी का निर्माण 1683 ई. में करवाया गया था.

Q 7. राव अनिरुद्ध की मृत्यु कब हुई थी?

Ans – राव अनिरुद्ध की मृत्यु 1695 ई. को हुई थी.

आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.

यह भी देखे :- राव सुर्जन हाड़ा

Follow on Social Media


केटेगरी वार इतिहास


प्राचीन भारतमध्यकालीन भारत आधुनिक भारत
दिल्ली सल्तनत भारत के राजवंश विश्व इतिहास
विभिन्न धर्मों का इतिहासब्रिटिश कालीन भारतकेन्द्रशासित प्रदेशों का इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *