सावन के सोमवार व्रत | भारत में कई प्रकार के पर्व प्रचलित है, इनमें से एक सावन के सोमवार भी है. यह व्रत श्रावण मास में किए जाते है
सावन के सोमवार
भारत में कई प्रकार के पर्व प्रचलित है, इनमें से एक सावन के सोमवार भी है. यह श्रावण मास में किए जाते है. सावन का महिना भगवान् शिव को अत्यंत प्रिय है. सावन के प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव का उपवास तथा पूजा करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है. उन्हें ‘वन सोमवार’ या ‘सुखिया सोमवार’ भी कहा जाता है, क्योंकि घर में खाना तैयार कर वन में किसी मनोरम स्थान पर जाकर भोजन ग्रहण किया जाता है.
यह भी देखे :- बौद्ध धर्म के त्यौहार
यह भी देखे :- ईसाई धर्म के त्यौहार
सावन के सोमवार FAQ
Ans – सावन का सोमवार का व्रत सावन के प्रत्येक सोमवार को किया जाता है.
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.
यह भी देखे :- सिख धर्म के त्यौहार