लॉर्ड लिनलिथगो | lord Linlithgow | ‘विक्टर अलेक्ज़ेण्डर जॉन होप लिनलिथगो’ लॉर्ड लिनलिथगो का पूरा नाम था। लिनलिथगो का जन्म 24 सितम्बर 1887 ई. में ऐबरकॉर्न इंग्लैण्ड में हुआ था
लॉर्ड लिनलिथगो | lord Linlithgow
‘विक्टर अलेक्ज़ेण्डर जॉन होप लिनलिथगो’ लॉर्ड लिनलिथगो का पूरा नाम था। लिनलिथगो का जन्म 24 सितम्बर 1887 ई. में ऐबरकॉर्न इंग्लैण्ड में हुआ. लिनलिथगो की मृत्यु 5 जनवरी, 1952 ई. में ऐबरकॉर्न में हुई थी.
यह भी देखे :- लॉर्ड वेलिंगटन | lord wellington
ब्रिटिश राजनेता और 1936 ई. से 1943 ई. तक लॉर्ड लिनलिथगो भारत का सबसे लम्बे समय तक वाइसराय रहा. इसने ‘द्वितीय विश्वयुद्ध’ के दौरान यहाँ ब्रिटिश उपस्थिति के विरोध का दमन किया। इसे ‘मार्क्विस’ की उपाधि 1908 ई. में मिली थी। जर्मनी के ख़िलाफ़ युद्ध में लॉर्ड लिनलिथगो ने भारतीय राजनीतिक दलों को एकजुट करने की अपील की थी।
इसके समय में भारत में पहली बार भारत में चुनाव हुए थे. कांग्रेस ने ग्यारह में से आठ प्रान्तों में {1. बोम्बे 2. मद्रास 3. बिहार 4. संयुक्त प्रान्त 5. मध्य प्रान्त 6. उडीसा 7. up 8. असम} में अपनी सरकारें बनाई थी. प्रथम छः प्रान्तों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिले थे. बंगाल, असम, उत्तर-पश्चिमी प्रान्त, पंजाब व सिन्ध में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं मिले थे.
यह भी देखे :- लॉर्ड कैनिंग | lord Canning
1 सितम्बर 1939 ई. में द्वितीय विश्व युद्ध प्रारंभ हुआ था. ब्रिटिश सरकार ने बिना भारतीयों से पूछे भारत को भी युद्ध में झोंक दिया था. कांग्रेस ने इसका विरोध करते हुए नारा दिया की “ना कोई भाई, ना कोई पाई” और इसने अपने द्वारा प्रान्तों के सभी मंत्रिमंडलों से त्याग पत्र दे दिए.
- 1 मई 1939 ई. में सुभाष चन्द्र बॉस ने फारवर्ड नामक नई पार्टी बनाई थी.
- मार्च 1940 ई. में लीग के लाहौर अधिवेशन में पहली बार पाकिस्तान की मांग की गई थी.
- इस प्रस्ताव का पारूप सिकंदर हयात खान ने बनाया था व फजलुल हक ने इसे प्रस्तुत किया था.
- खलीकुज्जमाँ ने इसका समर्थन किया था.
- 8 अगस्त 1940 ई. को अगस्त प्रस्ताव अंग्रेजों के द्वारा लाया गया था.

मार्च, 1942 ई. में क्रिप्स मिशन भारत आया था. कांग्रेस व मुस्लिम दोनों ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था. पंडित जवाहरलाल नेहरु व मौलाना आजाद क्रिप्स मिशन के साथ कांग्रेस के अधिकारिक वार्ताकार थे.
9 अगस्त 1942 ई. को कांग्रेस ने “भारत छोड़ो आन्दोलन” प्रारंभ किया था. भारत छोड़ो आन्दोलन को अगस्त की क्रांति के नाम से भी जाना जाता है.
यह भी देखे :- लॉर्ड कॉर्नवालिस | lord Cornwallis
लॉर्ड लिनलिथगो FAQ
Ans लिनलिथगो के समय में भारत में पहली बार भारत में चुनाव हुए थे.
Ans कांग्रेस ने ग्यारह में से आठ प्रान्तों में अपनी सरकारें बनाई थी.
Ans कांग्रेस ने 1. बोम्बे 2. मद्रास 3. बिहार 4. संयुक्त प्रान्त 5. मध्य प्रान्त 6. उडीसा 7. up 8. असम में अपनी सरकारें बनाई थी.
Ans प्रथम छः प्रान्तों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिले थे.
Ans बंगाल, असम, उत्तर-पश्चिमी प्रान्त, पंजाब व सिन्ध में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं मिले थे.
Ans 1 सितम्बर 1939 ई. में द्वितीय विश्व युद्ध प्रारंभ हुआ था.
Ans प्रथम विश्व युद्ध में भारतीयों को बिना पूछे युद्ध में झोंक देने कांग्रेस ने इसका विरोध करते हुए नारा दिया की “ना कोई भाई, ना कोई पाई”.
Ans सुभाष चन्द्र बॉस ने फारवर्ड नामक नई पार्टी बनाई थी.
Ans 1 मई 1939 ई. में फारवर्ड नामक नई पार्टी बनाई थी.
Ans मार्च 1940 ई. में लीग के लाहौर अधिवेशन में पहली बार पाकिस्तान की मांग की गई थी.
Ans पाकिस्तान की मांग के प्रस्ताव पारूप को फजलुल हक ने इसे प्रस्तुत किया था.
Ans पाकिस्तान की मांग का प्रस्ताव का पारूप सिकंदर हयात खान ने बनाया था?
Ans 8 अगस्त 1940 ई. को अगस्त प्रस्ताव अंग्रेजों के द्वारा लाया गया था.
Ans मार्च, 1942 ई. में क्रिप्स मिशन भारत आया था.
Ans 9 अगस्त 1942 ई. को कांग्रेस ने “भारत छोड़ो आन्दोलन” प्रारंभ किया था.
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.
यह भी देखे :- लॉर्ड रिपन | lord Ripon