लॉर्ड हेस्टिंग्स | lord Hastings | 1813 से 1823 तक भारत के गवर्नर जनरल लॉर्ड हेस्टिंग्स रहा। उसके काल में दो महत्वपूर्ण युद्ध तृतीय एंग्लो-मराठा युद्ध तथा गुरखा युद्ध लड़े गए थे
लॉर्ड हेस्टिंग्स | lord Hastings
1813 से 1823 तक भारत के गवर्नर जनरल लॉर्ड हेस्टिंग्स रहा। उसके काल में दो महत्वपूर्ण युद्ध तृतीय एंग्लो-मराठा युद्ध तथा गुरखा युद्ध लड़े गए थे. 1814 से 1816 तक गुरखा युद्ध लड़ा गया, इस युद्ध में गोरखों की हार व ईस्ट इंडिया कंपनी की जीत हुई थी.
ब्रिटिश कंपनी के क्षेत्र पर आक्रमण गुरखाओं ने किया था, इसी कारण गुरखा युद्ध लड़ा गया. इस युद्ध में गुरखाओं की हार हुई तथा अंग्रेजों की जीत हुई थी, जिसके बाद गुरखों को सिक्किम, गोरखपुर, और अन्य इलाके कंपनी को देने पड़े थे.
यह भी देखे :- लॉर्ड वेवेल | Lord Wavell
इसके अलावा लॉर्ड हेस्टिंग्स के समय में तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध भी लड़ा गया था, जिसमें पूर्णतया अंग्रेजों की विजय हुई.
मराठा साम्राज्य का इस युद्ध के बाद अंत हो गया.
- उसके काल में 1818 में समाचार दर्पण नामक समाचार पत्र शुरू हुआ.
- हेस्टिंग्स के समय में ही आंग्ल- नेपाल युद्ध 1814-1816 ई. में हुआ था, इसमें नेपाल के अमर सिंह थापा को आत्मसमर्पण करना पड़ा था.
- मार्च 1816 ई. में अंग्रेजों व गोरखों के बीच “संगोली की संधि” के द्वारा आंग्ल-नेपाल युद्ध का अंत हुआ था.
- हेस्टिंग्स के समय में पिंडारियों का दमन किया गया था.
- पिंडारियों के प्रमुख नेताओं में वासिल मुहम्मद, चीतु व करीम खां थे.
हेस्टिंग्स ने मराठों की शक्ति को अंतिम रूप से नष्ट कर दिया था. हेस्टिंग्स ने प्रेस पर लगे प्रतिबन्ध को समाप्त कर प्रेस के मार्गदर्शन के लिए नियम बनाए. हेस्टिंग्स के समय 1822 ई. का टेनेंसी एक्ट या काश्तकारी अधिनियम लागू किया गया था. लॉर्ड हेस्टिंग्स रिटायर 1823 में हो गए थे.
यह भी देखे :- लॉर्ड कर्जन | Lord Curzon
लॉर्ड हेस्टिंग्स FAQ
Ans 1813 से 1823 तक भारत के गवर्नर जनरल लॉर्ड हेस्टिंग्स का शासनकाल कब तक रहा था.
Ans हेस्टिंग्स के काल में दो महत्वपूर्ण युद्ध तृतीय एंग्लो-मराठा युद्ध तथा गुरखा युद्ध लड़े गए थे.
Ans 1814 से 1816 तक गुरखा युद्ध लड़ा गया था.
Ans गुरखा युद्ध में गोरखों की हार व ईस्ट इंडिया कंपनी की जीत हुई थी.
Ans गुरखा युद्ध के बाद गुरखों को सिक्किम, गोरखपुर, और अन्य इलाके कंपनी को देने पड़े थे.
Ans तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध में पूर्णतया अंग्रेजों की विजय हुई थी.
Ans तृतीय आंग्ल-मराठा के बाद मराठा साम्राज्य का अंत हो गया था.
Ans 1818 में समाचार दर्पण नामक समाचार पत्र शुरू हुआ था.
Ans हेस्टिंग्स के समय में ही आंग्ल- नेपाल युद्ध 1814-1816 ई. में हुआ था.
Ans “संगोली की संधि” के द्वारा आंग्ल-नेपाल युद्ध का अंत हुआ था
Ans मार्च 1816 ई. में “संगोली की संधि” हुई थी.
Ans अंग्रेजों व गोरखों के बीच “संगोली की संधि” हुई थी.
Ans हेस्टिंग्स के समय में पिंडारियों का दमन किया गया था.
Ans हेस्टिंग्स ने मराठों की शक्ति को अंतिम रूप से नष्ट कर दिया था.
Ans हेस्टिंग्स के समय 1822 ई. का टेनेंसी एक्ट या काश्तकारी अधिनियम लागू किया गया था.
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.