लॉर्ड कर्जन | Lord Curzon

लॉर्ड कर्जन | Lord Curzon | 1899 ई. में कर्जन ने भारतीय टंकण व पत्र मुद्रा अधिनियम पारित करके अंग्रेजी स्वर्ण मुद्रा को भारत की क़ानूनी मुद्रा घोषित कर दिया गया था

लॉर्ड कर्जन | Lord Curzon

1899 ई. में कर्जन ने भारतीय टंकण व पत्र मुद्रा अधिनियम पारित करके अंग्रेजी स्वर्ण मुद्रा को भारत की क़ानूनी मुद्रा घोषित कर दिया गया था. शासन की कार्यक्षमता के आधार पर लॉर्ड कर्जन ने रिपन द्वारा स्थापित स्थानीय स्वशासन की प्रणाली पर आघात किया व 1899 ई. में कलकत्ता कोरपोरेशन अधिनियम बनाया गया था.

कर्जन ने सन 1901 ई. में सर कॉलिन स्कॉट मोनक्रीफ़ की अध्यक्षता में एक सिंचाई आयोग, टॉमस रोबर्टसन की अध्यक्षता में एक रेलवे आयोग, 1902 ई. में सर एंड्रयू फ्रेजर की अध्यक्षता में एक पुलिस आयोग व सर टामस रैले की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय आयोग की स्थापना की थी. 1904 ई. में भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम पास हुआ था.

इसने सर एंटनी मैकडोनल की अध्यक्षता में एक अकाल आयोग का गठन किया व सैन्य अधिकारीयों के प्रशिक्षण के लिए क्वेटा में एक कॉलेज की स्थापना की थी. प्राचीन स्मारक परीक्षण अधिनियम 1904 ई. में भारत में पहली बार ऐतिहासिक इमारतों की सुरक्षा की ओर ध्यान दिया था.

यह भी देखे :- लॉर्ड वेवेल | Lord Wavell

कर्जन के समय में 1904 ई. में सहकारी उधार समिति अधिनियम बनाया गया जिसके द्वारा सहकारी-समितियों की स्थापना करके किसानों को उचित ब्याज पर रुपया कर्ज देने की व्यवस्था की गई थी.

  • इसने कृषि बैंक भी खुलवाए थे.
  • इसने 1901 ई. में कृषि इंस्पेक्टर-जनरल की न्युक्ति की.
  • इसके समय 1905 ई. में पूसा में एक कृषि अनुसन्धान संस्था खोली गई थी.
  • कर्जन के समय में ही पहली बार प्रत्येक प्रान्त व केंद्र स्तर पर एक निदेशक के अधीन एक पृथक गुप्तचर विभाग की स्थापना की गई थी.
  • कर्जन के समय में ही किचनर-परीक्षा को सैनिक प्रशिक्षण में सम्मलित करके युद्ध क्षमता को बढाया गया था.
  • कर्जन के कार्यकाल के दौरान ही कलकत्ता में विक्टोरिया मेमोरियल हॉल का निर्माण हुआ था.

कर्जन के भारत विरोधी कार्यों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य निम्न था :- 1905 ई. में बंगाल का विभाजन. 19 जुलाई 1905 ई. बंगाल विभाजन के निर्णय की घोषणा शिमला में की गई व इसका पारूप प्रकाशित किया गया था.

सितम्बर 1905 ई. में बंगाल विभाजन की सम्राट ने भी स्वीकृति दे दी थी. 16 अक्टूबर 1905 ई. को इस बंगाल विभाजन की इस योजना को लागू किया गया था.

यह भी देखे :- लॉर्ड लिनलिथगो | lord Linlithgow

बंगाल को दो प्रान्तों में बांटा गया था :- एक पूर्वी बंगाल व असम प्रान्त तथा दूसरा पश्चिमी बंगाल था. पूर्वी बंगाल का मुख्यालय ढाका में बनाया गया व लेफ्टिनेंट गवर्नर सर एंड्रयू फ्रेजर को बनाया गया था.

लॉर्ड कर्जन | Lord Curzon
लॉर्ड कर्जन | Lord Curzon

गवर्नर जनरल की कार्य कारिणी के सैनिक सदस्य के अधिकारों के प्रश्न पर कर्जन के प्रधान सेनापति किचनर से मतभेद हो गया जिसमें भारत सचिव ने किचनर का पक्ष लिया. इससे असंतुष्ट होकर अगस्त 1905 ई. में कर्जन ने त्यागपत्र दे दिया था.

यह भी देखे :- लॉर्ड वेलिंगटन | lord wellington

लॉर्ड कर्जन FAQ

Q 1. कर्जन ने भारतीय टंकण व पत्र मुद्रा अधिनियम पारित करके अंग्रेजी स्वर्ण मुद्रा को भारत की क़ानूनी मुद्रा घोषित कब कर दिया गया था?

Ans 1899 ई. में कर्जन ने भारतीय टंकण व पत्र मुद्रा अधिनियम पारित करके अंग्रेजी स्वर्ण मुद्रा को भारत की क़ानूनी मुद्रा घोषित कर दिया गया था.

Q 2. कलकत्ता कोरपोरेशन अधिनियम कब बनाया गया था?

Ans 1899 ई. में कलकत्ता कोरपोरेशन अधिनियम बनाया गया था.

Q 3. कर्जन ने किसकी अध्यक्षता में एक सिंचाई आयोग की स्थापना की थी?

Ans कर्जन ने सर कॉलिन स्कॉट मोनक्रीफ़ की अध्यक्षता में एक सिंचाई आयोग स्थापना की थी.

Q 4. सिंचाई आयोग की स्थापना कब की गई थी?

Ans सन 1901 ई. सिंचाई आयोग की स्थापना की गई थी.

Q 5. किसकी अध्यक्षता में एक रेलवे आयोग पारित किया गया था?

Ans टॉमस रोबर्टसन की अध्यक्षता में एक रेलवे आयोग पारित किया गया था.

Q 6. किसकी अध्यक्षता में पुलिस आयोग पारित किया गया था?

Ans सर एंड्रयू फ्रेजर की अध्यक्षता में पुलिस आयोग पारित किया गया था.

Q 7. विश्वविद्यालय आयोग की स्थापना किसकी अध्यक्षता में की गई थी?

Ans सर टामस रैले की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय आयोग की स्थापना की थी.

Q 8. भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम कब पास हुआ था?

Ans 1904 ई. में भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम पास हुआ था.

Q 9. सहकारी उधार समिति अधिनियम कब बनाया गया था?

Ans कर्जन के समय में 1904 ई. में सहकारी उधार समिति अधिनियम बनाया गया.

Q 10. किसके कार्यकाल के दौरान कलकत्ता में विक्टोरिया मेमोरियल हॉल का निर्माण हुआ था?

Ans कर्जन के कार्यकाल के दौरान ही कलकत्ता में विक्टोरिया मेमोरियल हॉल का निर्माण हुआ था.

Q 11. बंगाल का विभाजन कब किया गया था?

Ans 1905 ई. में बंगाल का विभाजन किया गया था.

Q 12. बंगाल विभाजन की सम्राट ने कब स्वीकृति दी थी?

Ans सितम्बर 1905 ई. में बंगाल विभाजन की सम्राट ने भी स्वीकृति दी थी.

Q 13. गाल विभाजन की योजना को कब लागू किया गया था?

Ans 16 अक्टूबर 1905 ई. को बंगाल विभाजन की योजना को लागू किया गया था.

Q 14. बंगाल को किन-किन दो प्रान्तों में बांटा गया था?

Ans बंगाल को दो प्रान्तों में बांटा गया था :- एक पूर्वी बंगाल व असम प्रान्त तथा दूसरा पश्चिमी बंगाल.

Q 15. पूर्वी बंगाल का मुख्यालय कहाँ बनाया गया था?

Ans पूर्वी बंगाल का मुख्यालय ढाका में बनाया गया था.

आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.

यह भी देखे :- लॉर्ड कैनिंग | lord Canning

Follow on Social Media


केटेगरी वार इतिहास


प्राचीन भारतमध्यकालीन भारत आधुनिक भारत
दिल्ली सल्तनत भारत के राजवंश विश्व इतिहास
विभिन्न धर्मों का इतिहासब्रिटिश कालीन भारतकेन्द्रशासित प्रदेशों का इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *