लॉर्ड कॉर्नवालिस | lord Cornwallis | विलियम प्रेसिडेंसी के लॉर्ड कॉर्नवालिस फोर्ट गवर्नर जनरल रहे थे। वह बंगाल के गवर्नर जनरल थे. 1786 से 1793 तक बंगाल के गवर्नर जनरल कार्नवालिस रहे थे
लॉर्ड कॉर्नवालिस | lord Cornwallis
लॉर्ड कॉर्नवालिस फोर्ट विलियम प्रेसिडेंसी के लॉर्ड कॉर्नवालिस फोर्ट गवर्नर जनरल रहे थे। वह बंगाल के गवर्नर जनरल थे. 1786 से 1793 तक बंगाल के गवर्नर जनरल कार्नवालिस रहे थे। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने बहुत महत्वपूर्ण कार्य किए थे.
लॉर्ड कॉर्नवालिस के समय में जिले के समस्त अधिकार कलेक्टर के हाथों में दे दिए गए थे. इसने भारतीय न्यायधीशों से युक्त जिला फौजदारी अदालतों को समाप्त कर उसके स्थान पर चार भ्रमण करने वाली अदालतें, जिसमें तीन बंगाल के लिए व एक बिहार के लिए थी.
यह भी देखे :- प्रथम विश्वयुद्ध | First world war
लॉर्ड कॉर्नवालिस ने 1793 ई. में प्रसिद्द कॉर्नवालिस कोड का निर्माण करवाया था, जो शक्तियों के पृथक्करण सिद्धांत पर आधरित था. कंपनी के कर्मचारियों के व्यक्तिगत व्यापार पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया था.
पुलिस कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस अधिकार प्राप्त जमींदारों को इस अधिकार से वंचित कर दिया गया था.
- जिले में पुलिस थाने की स्थापना कर एक दरोगा को इसका इंचार्ज बनाया गया था.
- भारतीय सेना में सूबेदार, जमादार, प्रशासनिक सेवा में मुंसिफ, सदर, अमीन या डिप्टी कलेक्टर से ऊँचा पद नहीं दिया जाता था.
- इसने 1793 ई. को स्थायी बंदोबस्त की पद्धति लागु की, जिसके तहत जमींदारों को अब भू-राजस्व का 90% भाग कंपनी को तथा लगभग 10% अपने पास रखना था.
- स्थायी बंदोबस्त की योजना जॉन शोर ने बनाई थी. इसे बंगाल, बिहार, बनारस व मद्रास के उत्तरी जिलों में लागू किया गया था. इसमें जमींदार भू-राजस्व की दर तय करने के लिए स्वतंत्र थे.
- लॉर्ड कॉर्नवालिस को भारत में नागरिक सेवा का जनक कहा जाता है.
यह भी देखे :- द्वितीय विश्वयुद्ध | second World War
कार्नवालिस दोबारा गवर्नर जनरल बनकर जुलाई 1805 में भारत आए । लेकिन बुखार आ जाने की वजह से , 5 अक्टूबर 1805 को इनकी गाज़ीपुर (उत्तर प्रदेश) में मृत्यु हो गई । गाजीपुर में कार्नवालिस का मकबरा बना हुआ है ,जो कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की निगरानी में है।
यह भी देखे :- अमेरिका का स्वतंत्रता संग्राम part 1
लॉर्ड कॉर्नवालिस | lord Cornwallis FAQ
Ans लॉर्ड कॉर्नवालिस बंगाल के गवर्नर जनरल थे.
Ans कार्नवालिस 1786 से 1793 तक बंगाल के गवर्नर रहे थे.
Ans लॉर्ड कॉर्नवालिस के समय में जिले के समस्त अधिकार कलेक्टर के हाथों में दे दिए गए थे.
Ans लॉर्ड कॉर्नवालिस ने 1793 ई. में प्रसिद्द कॉर्नवालिस कोड का निर्माण करवाया था.
Ans कॉर्नवालिस कोड शक्तियों के पृथक्करण सिद्धांत पर आधरित था.
Ans कंपनी के कर्मचारियों के व्यक्तिगत व्यापार पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया था.
Ans जिले में पुलिस थाने की स्थापना कर एक दरोगा को इसका इंचार्ज बनाया गया था.
Ans कॉर्नवालिस ने 1793 ई. को स्थायी बंदोबस्त की पद्धति लागु की थी.
Ans स्थायी बंदोबस्त की योजना जॉन शोर ने बनाई थी.
Ans स्थायी बंदोबस्त की योजना को बंगाल, बिहार, बनारस व मद्रास के उत्तरी जिलों में लागू किया गया था.
Ans लॉर्ड कॉर्नवालिस को भारत में नागरिक सेवा का जनक कहा जाता है.
Ans कार्नवालिस दोबारा गवर्नर जनरल बनकर जुलाई 1805 में भारत आए थे.
Ans कार्नवालिस की मृत्बुयु बुखार आने के कारण हुई थी.
Ans कार्नवालिस मृत्यु 5 अक्टूबर 1805 को गाज़ीपुर (उत्तर प्रदेश) में हुई थी.
Ans गाजीपुर में कार्नवालिस का मकबरा बना हुआ है.
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.
यह भी देखे :- अमेरिका का स्वतंत्रता संग्राम part 2