लॉर्ड चेम्सफोर्ड | Lord Chelmsford

लॉर्ड चेम्सफोर्ड | Lord Chelmsford | प्रथम महायुद्ध के प्रारम्भ होने के बाद लॉर्ड चेम्सफोर्ड ने गवर्नर-जनरल को पद ग्रहण किया था. इससे पूर्व चेम्सफोर्ड आस्ट्रेलिया के एक राज्य में कार्य कर चुका था.

लॉर्ड चेम्सफोर्ड | Lord Chelmsford

प्रथम महायुद्ध के प्रारम्भ होने के बाद लॉर्ड चेम्सफोर्ड ने गवर्नर-जनरल को पद ग्रहण किया था. इससे पूर्व चेम्सफोर्ड आस्ट्रेलिया के एक राज्य में कार्य कर चुका था.

यह भी देखे :- लॉर्ड डफरिन | Lord Dufferin

चेम्सफोर्ड के शासनकाल की महत्वपूर्ण घटनाएं निम्न प्रकार थी :-

  • लॉर्ड चेम्सफोर्ड के द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर भारत सरकार अधिनियम 1919 को स्वीकृत किया गया था.
  • रौलट एक्ट भी चेम्सफोर्ड के काल में 1919 में पास हुआ.
  • जलियांवाला बाग हत्याकांड के समय भारत के गवर्नर जनरल चेम्सफोर्ड थे.
  • 1915 ई. में महात्मा गांधी भारत वापस आए थे.
  • साबरमती आश्रम की स्थापना 1916 ई. में हुई थी.
  • जलियांवाला बाग हत्याकांड 13 अप्रैल 1919 में हुआ था.
  • असहयोग आदोलन की शुरुआत 1920-22 ई. में हुई थी.
  • चेम्सफोर्ड के समय में ही तृतीय अफगान युद्ध हुआ था.
यह भी देखे :- लॉर्ड रिपन | lord Ripon

भारत सरकार अधिनियम के तहत प्रान्तों में वैध शासन आरंभ कर केन्द्रीय व्यवस्थापिका सभा को अधिक अधिकार प्रदान किए गये थे. चेम्सफोर्ड के शासनकाल में 1920-21 ई. में मुसलमानों ने टर्की राज्य की अखण्डता के पक्ष में खिलाफत आंदोलन प्रारम्भ किया था.

लॉर्ड चेम्सफोर्ड | Lord Chelmsford
लॉर्ड चेम्सफोर्ड | Lord Chelmsford

पूना में ‘महिला विश्वविद्यालय’ की 1916 ई. में स्थापना व शिक्षा पर ‘सैडलर आयोग’ की 1917 ई. में नियुक्ति चेम्सफ़ोर्ड के समय में ही की गई. कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन {1916 ई.} में कांग्रेस का एकीकरण हुआ व मुस्लिम लीग के साथ समझौता हुआ था.

यह भी देखे :- लॉर्ड कॉर्नवालिस | lord Cornwallis

लॉर्ड चेम्सफोर्ड FAQ

Q 1. लॉर्ड चेम्सफोर्ड के द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर भारत सरकार अधिनियम को कब स्वीकृत किया गया था?

Ans लॉर्ड चेम्सफोर्ड के द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर भारत सरकार अधिनियम 1919 को स्वीकृत किया गया था.

Q 2. रौलट एक्ट कब व किसके काल में पास हुआ था?

Ans रौलट एक्ट भी चेम्सफोर्ड के काल में 1919 में पास हुआ था.

Q 3. जलियांवाला बाग हत्याकांड के समय भारत के गवर्नर जनरल कौन थे?

Ans जलियांवाला बाग हत्याकांड के समय भारत के गवर्नर जनरल चेम्सफोर्ड थे.

Q 4. महात्मा गांधी भारत वापस कब आए थे?

Ans 1915 ई. में महात्मा गांधी भारत वापस आए थे.

Q 5. साबरमती आश्रम की स्थापना कब हुई थी?

Ans साबरमती आश्रम की स्थापना 1916 ई. में हुई थी.

Q 6. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था?

Ans जलियांवाला बाग हत्याकांड 13 अप्रैल 1919 में हुआ था.

Q 7. असहयोग आदोलन की शुरुआत कब हुई थी?

Ans असहयोग आदोलन की शुरुआत 1920-22 ई. में हुई थी.

Q 8. किसके समय में ही तृतीय अफगान युद्ध हुआ था?

Ans चेम्सफोर्ड के समय में ही तृतीय अफगान युद्ध हुआ था.

Q 9. खिलाफत आंदोलन प्रारम्भ कब किया गया था?

Ans 1920-21 ई. में खिलाफत आंदोलन प्रारम्भ किया गया था.

Q 10. किसके शासनकाल में खिलाफत आंदोलन प्रारम्भ किया गया था?

Ans चेम्सफोर्ड के शासनकाल में खिलाफत आंदोलन प्रारम्भ किया था.

Q 11. पूना में ‘महिला विश्वविद्यालय’ की स्थापना कब हुई थी?

Ans पूना में ‘महिला विश्वविद्यालय’ की स्थापना 1916 ई. में हुई थी.

Q 12. शिक्षा पर ‘सैडलर आयोग’ की नियुक्ति कब हुई थी?

Ans शिक्षा पर ‘सैडलर आयोग’ की नियुक्ति 1917 ई. में हुई थी.

Q 13. कांग्रेस का एकीकरण कब हुआ था?

Ans कांग्रेस का एकीकरण 1916 ई. में हुआ था.

Q 14. कांग्रेस का एकीकरण कहाँ हुआ था?

Ans लखनऊ में कांग्रेस का एकीकरण हुआ था.

Q 15. गवर्नर-जनरल बनने से पूर्व चेम्सफोर्ड क्या कार्य करता था?

Ans गवर्नर-जनरल बनने से पूर्व चेम्सफोर्ड आस्ट्रेलिया के एक राज्य में कार्य कर चुका था.

आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.


Follow on Social Media


केटेगरी वार इतिहास


प्राचीन भारतमध्यकालीन भारत आधुनिक भारत
दिल्ली सल्तनत भारत के राजवंश विश्व इतिहास
विभिन्न धर्मों का इतिहासब्रिटिश कालीन भारतकेन्द्रशासित प्रदेशों का इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *