लॉर्ड एमहर्स्ट | Lord Amherst

लॉर्ड एमहर्स्ट | Lord Amherst | 1823 ई. से 1828 ई. तक भारत का गवर्नर जनरल एमहर्स्ट रहा था. इससे पहले 1758 ई. से 1763 ई. तक एमहर्स्ट अमेरिका में ब्रिटिश कमांडर रहा था

लॉर्ड एमहर्स्ट | Lord Amherst

1823 ई. से 1828 ई. तक भारत का गवर्नर जनरल एमहर्स्ट रहा था. इससे पहले 1758 ई. से 1763 ई. तक एमहर्स्ट अमेरिका में ब्रिटिश कमांडर रहा था. इसके बाद 1816 ई. में इसे चीन भेजा गया जिसके बाद 1823 ई. में भारत का गवर्नर जनरल एमहर्स्ट को बनाया गया।

उसके शासनकाल में प्रथम एंग्लो-बर्मा युद्ध 1824 से 1826 ई. तक लड़ा गया था. भारत के पूर्व में बर्मा एक स्वतंत्र देश था। 1765-69 ई. तक बर्मा के राजाओं ने सियाम पर कब्जा करने का प्रयत्न किया. चीन से सियाम के राजाओं ने मदद मांगी, जिस कारण सियाम पर बर्मा के शासक कब्जा नहीं कर सके, उसके बाद उन्होने अपना ध्यान पश्चिमी दिशा पर लगाया.

बर्मा ने असम पर 1817 ई. में तथा मणिपुर पर 1813 ई. में अपना अधिकार कर लिया. शुरूआत में ब्रिटिश ने युद्ध से बचने के प्रयास किए लेकिन वह सफल नहीं हो सका. अंत में बर्मा पर एमहर्स्ट ने युद्ध की घोषणा कर दी.

लॉर्ड एमहर्स्ट

यह भी देखे :- लॉर्ड माउंटबेटन | Lord Mountbatten
  • बर्मा की पूर्णतया युद्ध में पराजय हुई तथा युद्ध यंदबू की संधि के साथ खत्म हो गया था.
  • इस युद्ध के बाद ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी का मणिपुर, असम, तनिनथाई तथा अराकान पर अधिकार हो गया.
  • बर्मा में ब्रिटिश अधिकारी रखे गए थे.
  • कंपनी को बर्मा ने 10 लाख पाउंड स्टर्लिंग की राशि दी तथा ब्रिटिश के साथ बर्मा को वाणिज्यिक संधि करनी पड़ी थी.
  • बैरकपुर छावनी में विद्रोह एमहर्स्ट के शासनकाल में 1824 ई. में हुआ था.

बंगाल आर्मी को समुद्र से बर्मा युद्ध में बर्मा भेजा गया था. तब भारतीयों के लिए समुद्र यात्रा सामाजिक रूप से अवैध थी. काला-पानी समुद्र के पानी को कहा जाता था.

यह भी देखे :- लॉर्ड इरविन | Lord Irwin

पहले तो भारतीयों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, अंत में बर्मा जाने से भारतीय सैनिकों ने इनकार कर दिया. भारतीय सैनिकों की मांग ब्रिटिश सरकार ने नहीं मानी, इसके बाद भारत के सैनिकों ने विद्रोह कर दिया. विद्रोह में भारतीय सैनिक 200 मारे गए तथा उनके मुख्या बिंदा को पीपल के पेड़ पर फांसी दी गयी थी. वहाँ आज बिंदा बाबा का मंदिर है.

लॉर्ड एमहर्स्ट | Lord Amherst
लॉर्ड एमहर्स्ट | Lord Amherst

एमहर्स्ट को 1825 ई. के पूर्व में अनेक कठिनाइयों से गुजरना पड़ा तथा अन्त में कलकत्ता से मार्च, 1828 में वापस प्रस्थान कर गए.

लॉर्ड एमहर्स्ट FAQ

Q 1. भारत का गवर्नर जनरल एमहर्स्ट कब से कब तक रहा था?

Ans 1823 ई. से 1828 ई. तक भारत का गवर्नर जनरल एमहर्स्ट रहा था.

Q 2. एमहर्स्ट अमेरिका में ब्रिटिश कमांडर कब से कब तक रहा था?

Ans 1758 ई. से 1763 ई. तक एमहर्स्ट अमेरिका में ब्रिटिश कमांडर रहा था.

Q 3. एमहर्स्ट को चीन कब भेजा गया था?

Ans 1816 ई. में एमहर्स्ट को चीन भेजा गया था.

Q 4. भारत का गवर्नर जनरल एमहर्स्ट को कब बनाया गया था?

Ans 1823 ई. में भारत का गवर्नर जनरल एमहर्स्ट को बनाया गया था.

Q 5. प्रथम एंग्लो-बर्मा युद्ध कब से कब तक लड़ा गया था?

Ans प्रथम एंग्लो-बर्मा युद्ध 1824 से 1826 ई. तक लड़ा गया था.

Q 6. बर्मा के राजाओं ने सियाम पर कब्जा करने का प्रयत्न कब किया था?

Ans 1765-69 ई. तक बर्मा के राजाओं ने सियाम पर कब्जा करने का प्रयत्न किया था.

Q 7. बर्मा ने असम पर अपना अधिकार कब कर लिया था?

Ans बर्मा ने असम पर 1817 ई. में अपना अधिकार कर लिया था.

Q 8. बर्मा ने मणिपुर पर अपना अधिकार कब कर लिया था?

Ans बर्मा ने मणिपुर पर 1813 ई. में अपना अधिकार कर लिया था.

Q 9. बर्मा पर किसने युद्ध की घोषणा की थी?

Ans बर्मा पर एमहर्स्ट ने युद्ध की घोषणा की थी.

Q 10. बर्मा युद्ध में किसकी पराजय थी?

Ans बर्मा की पूर्णतया बर्मा युद्ध में पराजय हुई थी.

Q 11. बर्मा युद्ध किस संधि से समाप्त हुआ था?

Ans बर्मा युद्ध यंदबू की संधि के साथ खत्म हो गया था.

Q 12. बैरकपुर छावनी में विद्रोह कब किसके शासनकाल में हुआ था?

Ans बैरकपुर छावनी में विद्रोह एमहर्स्ट के शासनकाल में 1824 ई. में हुआ था.

Q 13. काला-पानी किसके पानी को कहा जाता था?

Ans काला-पानी समुद्र के पानी को कहा जाता था.

Q 14. एमहर्स्ट को कब अनेक कठिनाइयों से गुजरना पड़ा था?

Ans एमहर्स्ट को 1825 ई. के पूर्व में अनेक कठिनाइयों से गुजरना पड़ा था.

Q 15. कलकत्ता से एमहर्स्ट कब प्रस्थान कर गए थे?

Ans एमहर्स्ट कलकत्ता से मार्च, 1828 में प्रस्थान कर गए थे.

आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.

यह भी देखे :- लॉर्ड रीडिंग | Lord Reading

Follow on Social Media


केटेगरी वार इतिहास


प्राचीन भारतमध्यकालीन भारत आधुनिक भारत
दिल्ली सल्तनत भारत के राजवंश विश्व इतिहास
विभिन्न धर्मों का इतिहासब्रिटिश कालीन भारतकेन्द्रशासित प्रदेशों का इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *