तमिलनाडु का इतिहास | history of Tamilnadu

तमिलनाडु का इतिहास | history of Tamilnadu | तमिलनाडु भारत का दक्षिणी राज्य है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई है. इसके पड़ौसी राज्य आंध्र प्रदेश, कर्नाटक तथा केरल है

तमिलनाडु का इतिहास | history of Tamilnadu

तमिलनाडु भारत का दक्षिणी राज्य है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई है. इसके पड़ौसी राज्य आंध्र प्रदेश, कर्नाटक तथा केरल है. तमिलनाडु का इतिहास बहुत प्राचीन है.

यह भी देखे :- राजस्थान का इतिहास

नामकरण

ब्रिटिश शासनकाल में यह मद्रास प्रेजिडेंसी का हिस्सा था. स्वतंत्रता के बाद मद्रास प्रेजिडेंसी को विभिन्न भागों में बाँट दिया गया था, जिसका परिणित मद्रास तथा अन्य राज्यों से हुआ है. 1968 ई. में मद्रास प्रान्त का नाम बदलकर तमिलनाडु रखा गया था. तमिलनाडु शब्द तमिल के शब्द तमिल तथा नाडू यानि देश अथवा वासस्थान, जिसका अर्थ तमिलों का घर या तमिलों का देश है.

तमिलनाडु का इतिहास | history of Tamilnadu
तमिलनाडु का इतिहास | history of Tamilnadu

इतिहास

तमिलनाडु का इतिहास बहुत प्राचीन है. आरंभ में यह तीन राजवंशों की कर्मभूमि रहा है- चेर, चोल तथा पांडे. तमिलनाडु के प्राचीन संगम साहित्य में यहाँ के तत्कालीन राजाओं, राजकुमारों तथा उनके प्रशंसक कवियों का बार-बार वर्णन किया गया है.

विद्वान् तथा विशेषज्ञ ऐसा मानते है की- यह संगम साहित्य ईस्वी के कुछ आरंभिक सदियों का है. आरंभिक चोल पहली सदी से लेकर चौथी सदी तक सत्ता के अधिपति रहे थे. इनमें सर्वप्रमुख नाम करिकाल चोल का है, जिसने अपने साम्राज्य को कांचीपुरम तक बढाया था.

यह भी देखे :- पंजाब का इतिहास

चोलों ने वर्तमान तंजानुर तथा तिरुचिरापल्ली तक अपना साम्राज्य बढाया तथा सैन्य कर्मों में महारथ हांसिल की.

अपने यौवन काल में चोलों ने दक्षिण में श्रीलंका तथा उत्तर में कई 100 km तक अपना राज्य स्थापित किया था. तीसरी सदी तक कालभ्रों के आक्रमण से चोलों का पतन प्रारंभ हो गया था. कालभ्रों को छठी सदी तक, उत्तर में पल्लवों तथा दक्षिण में पांड्यों ने हराकर खदेड़ दिया था.

  • तमिलनाडु का क्षेत्रफल: 130,058 km² है.
  • तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई है.
  • तमिलनाडु की जनसँख्या 67.86 मिलियन (2012) है.
  • तमिलनाडु की मुख्य भाषा तमिल है.
  • तमिलनाडु में 32 जिले है.
यह भी देखे :- ओडिशा का इतिहास

तमिलनाडु का इतिहास FAQ

Q 1. तमिलनाडु भारत का किस दिशा का राज्य है?

Ans तमिलनाडु भारत का दक्षिणी राज्य है.

Q 2. तमिलनाडु की राजधानी कहाँ स्थित है?

Ans तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई है.

Q 3. तमिलनाडु के पड़ौसी राज्य कौन-कौनसे है?

Ans के पड़ौसी राज्य आंध्र प्रदेश, कर्नाटक तथा केरल है.

Q 4. ब्रिटिश शासनकाल में किसका हिस्सा था?

Ans ब्रिटिश शासनकाल में यह मद्रास प्रेजिडेंसी का हिस्सा था.

Q 5. मद्रास प्रान्त का नाम बदलकर तमिलनाडु कब रखा गया था?

Ans 1968 ई. में मद्रास प्रान्त का नाम बदलकर तमिलनाडु रखा गया था.

Q 6. तमिलनाडु किन-किन शब्दों मिलकर बना है?

Ans तमिलनाडु शब्द तमिल के शब्द तमिल तथा नाडू से मिलकर बना है.

Q 7. तमिलनाडु का अर्थ क्या है?

Ans तमिलनाडु का अर्थ तमिलों का घर या तमिलों का देश है.

Q 8. तमिलनाडु का क्षेत्रफल कितना है?

Ans तमिलनाडु का क्षेत्रफल: 130,058 km² है.

Q 9. तमिलनाडु की जनसँख्या कितनी है?

Ans तमिलनाडु की जनसँख्या 67.86 मिलियन (2012) है.

Q 10. तमिलनाडु की मुख्य भाषा क्या है?

Ans तमिलनाडु की मुख्य भाषा तमिल है.

Q 11. तमिलनाडु में कितने जिले है?

Ans तमिलनाडु में 32 जिले है.

लेख को पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद | अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने रिश्तेदारों व मित्रों के साथ में शेयर करना मत भूलना…..

यह भी देखे :- नागालैण्ड का इतिहास

Follow on Social Media


केटेगरी वार इतिहास


प्राचीन भारतमध्यकालीन भारत आधुनिक भारत
दिल्ली सल्तनत भारत के राजवंश विश्व इतिहास
विभिन्न धर्मों का इतिहासब्रिटिश कालीन भारतकेन्द्रशासित प्रदेशों का इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *