हरतालिका तीज का व्रत | भारत में कई प्रकार के उपवास प्रचलित है, इनमें से एक हरतालिका तीज भी है. यह हिन्दू मास के अनुसार भाद्रपद मास में किया जाता है
हरतालिका तीज का व्रत
भारत में कई प्रकार के उपवास प्रचलित है, इनमें से एक हरतालिका तीज भी है. यह हिन्दू मास के अनुसार भाद्रपद मास में किया जाता है. यह उपवास भाद्रपद शुक्ला तृतीया को किया जाता है.पुराणों में उल्लेख मिलता है कि स्वयं पार्वती ने एक जन्म में शिव को अपने पति रूप में पाने के लिए कठोर तप किया और वरदान में उनसे उन्हें ही मांग लिया। इस दिन रेत के शंकर-पार्वती बनाकर उन्हें फूलों से सजाया जाता है। यह निर्जल, निराहार व्रत है जो सुहागिनों द्वारा उत्साहपूर्वक मनाया जाता है। यह व्रत अखंड सौभाग्य का वर देता है।
यह भी देखे :- बछबारस का व्रत
यह भी देखे :- गोगा नवमी का पर्व
हरतालिका तीज का उपवास FAQ
Ans – हरतालिका तीज का उपवास भाद्रपद शुक्ला तृतीया को किया जाता है.
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.
यह भी देखे :- कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व