कोटा के हाड़ा चौहान

कोटा के हाड़ा चौहान | कोटा पूर्व में कोटिया भील के नियंत्रण में था, कोटिया भील के कारण इसका नाम कोटा पड़ा। कोटा में ऐतिहासिक काल से आज तक कृष्ण भक्ति का प्रभाव रहा है। इसलिए कोटा का नाम ‘नन्दग्राम’ भी मिलता है

कोटा के हाड़ा चौहान

कोटा पूर्व में कोटिया भील के नियंत्रण में था, कोटिया भील के कारण इसका नाम कोटा पड़ा। उपलब्ध साक्ष्यों के अनुसार बूँदी के राजा समरसी के पुत्र जैतसी ने ईस्वी सन् 1264 में चंबल के पूर्वी किनारे पर कोटिया भील को मारकर इस भू-भाग को अपने अधिकार में ले लिया था और भील शासक के नाम पर इस स्थान का नाम कोटाह (कोटा) रखा।

यह भी देखे :- राव उम्मेदसिंह हाड़ा
कोटा के हाड़ा चौहान
कोटा के हाड़ा चौहान
यह भी देखे :- राव अनिरुद्ध हाड़ा

कोटा में ऐतिहासिक काल से आज तक कृष्ण भक्ति का प्रभाव रहा है। इसलिए कोटा का नाम ‘नन्दग्राम’ भी मिलता है।

देवसिंह के पुत्र ‘समरसिंह’ ने कोटिया शाखा के भीलों से संघर्ष किया। उसने अपने लड़के जैत्रसिंह को नवविजित भाग, जो कोटा का भाग था, दे दिया। 1274 ई. में इस तरह हाड़ौती में कोटा एक राजधानी के रूप में बना, परन्तु वह बूँदी राज्य के अन्तर्गत था।

यह भी देखे :- राव भावसिंह हाड़ा

कोटा के हाड़ा चौहान FAQ

Q 1. कोटा पूर्व में किसके नियंत्रण में था?

Ans – कोटा पूर्व में कोटिया भील के नियंत्रण में था.

Q 2. कोटा का नाम किसके नाम पर रखा गया था?

Ans – कोटा का नाम कोटिया भील नाम पर रखा गया था.

Q 3. कोटा में ऐतिहासिक काल से आज तक किसकी भक्ति का प्रभाव रहा है?

Ans – कोटा में ऐतिहासिक काल से आज तक कृष्ण भक्ति का प्रभाव रहा है.

Q 4. आज तक कृष्ण भक्ति का प्रभाव के कारण कोटा का नाम क्या मिलता है?

Ans – आज तक कृष्ण भक्ति का प्रभाव के कारण कोटा का नाम नन्दग्राम मिलता है.

आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.

यह भी देखे :- राव शत्रुशाल हाड़ा

Follow on Social Media


केटेगरी वार इतिहास


प्राचीन भारतमध्यकालीन भारत आधुनिक भारत
दिल्ली सल्तनत भारत के राजवंश विश्व इतिहास
विभिन्न धर्मों का इतिहासब्रिटिश कालीन भारतकेन्द्रशासित प्रदेशों का इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *