घुड़ला का पर्व | भारत में कई प्रकार के त्यौहार प्रचलित है, इनमें से एक घुड़ला भी है. यह हिन्दू मास के अनुसार चैत्र मास में मनाया जाता है
घुड़ला का पर्व
भारत में कई प्रकार के त्यौहार प्रचलित है, इनमें से एक घुड़ला भी है. यह हिन्दू मास के अनुसार चैत्र मास में मनाया जाता है. यह त्यौहार चैत्र कृष्णा अष्टमी को मनाया जाता है. यह त्यौहार राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र में चैत्र कृष्णा अष्टमी से लेकर चैत्र शुक्ला तृतीया तक मनाया जाता है। इस दिन स्त्रियाँ एकत्रित होकर कुम्हार के घर जाकर छिद्र किए हुए एक घड़े में दोपक रखकर अपने घर गीत गाती हुई वापस लौटती हैं। यह घड़ा बाद में तालाब में बहा दिया जाता है। इस त्यौहार पर चैत्र सुदी तीज को मेला भरता है।
यह भी देखे :- धुलंडी का पर्व
यह भी देखे :- होली का पर्व
घुड़ला का पर्व FAQ
Ans – घुड़ला का त्यौहार चैत्र कृष्णा अष्टमी को मनाया जाता है.
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.
यह भी देखे :- आंवला एकादशी का पर्व