शिवाजी का सामान्य परिचय | General Introduction of Shivaji

शिवाजी का सामान्य परिचय | General Introduction of Shivaji | मराठा साम्राज्य के संस्थापक शिवाजी थे. शिवाजी का जन्म 6 अप्रैल 1627 ई. में शिवनेर दुर्ग [जुन्नार के समीप] में हुआ था.

शिवाजी का सामान्य परिचय |

शिवाजी के पिता का नाम शाहजी भोंसले व माता का नाम जीजाबाई था. शाहजी भोंसले की दूसरी पत्नी का नाम तुकाबाई मोहिते था. शिवाजी के गुरु कोंडदेव थे. आध्यात्मिक क्षेत्र में शिवाजी के आचरण पर गुरु रामदास का काफी प्रभाव था.

शिवाजी का विवाह साइबाई निम्बालकर से 1640 ई. में हुआ था. शाहजी ने शिवाजी को पूना की जागीर प्रदान कर स्वयं ने बीजापुर रियासत में नौकरी कर ली थी. अपने सैन्य अभियान के अंतर्गत 1644 ई. में शिवाजी ने सर्वप्रथम बीजापुर के तोरण नामक पहाड़ी किले पर अधिकार किया था.

यह भी देखे :- गुलाम वंश part 2 | slave dynasty

1656 ई. में शिवाजी ने रायगढ़ को अपनी राजधानी बनाई थी. शिवाजी को राजा की उपाधि औरंगजेब ने दी थी. बीजापुर के सुल्तान ने अपने योग्य सेनापति अफजल खां को सितम्बर 1659 ई. में शिवाजी को पराजित करने के लिए भेजा था. शिवाजी ने अफजल खां की हत्या 10 नवम्बर 1659 ई. को कर दी थी.

शिवाजी ने सूरत को 1664 ई. एवं 1670 ई. में लूटा था. पुरंदर की संधि महाराजा जयसिंह व शिवाजी के मध्य 1665 ई. में संपन्न हुई थी. 1672 ई. में पन्हला का दुर्ग बीजापुर से छीना था.

शिवाजी का सामान्य परिचय | General Introduction of Shivaji
शिवाजी का सामान्य परिचय | General Introduction of Shivaji
यह भी देखे :- गुलाम वंश part 1 | slave dynasty

5 जून 1674 ई. को शिवाजी ने रायगढ़ में वाराणसी के प्रसिद्ध विद्वान् श्री गंगाभट्ट द्वारा अपना राज्याभिषेक करवाया था. मूल रूप से गंगाभट्ट महाराष्ट्र का एक सम्मानित ब्राह्मण था, जो लम्बे समय से वरनासियो में रह रहा था.

शिवाजी को औरंगजेब ने मई 1666 ई. को जयपुर भवन में कैद कर लिया था. जहाँ से वे 16 अगस्त 1666 ई. में भाग निकले थे. मात्र 53 वर्ष की आयु में 3 अप्रैल 1680 ई. को शिवाजी की मृत्यु हो गई थी.

यह भी देखे :- औरंगजेब का इतिहास | History of Aurangzeb

शिवाजी का सामान्य परिचय FAQ

Q 1. मराठा साम्राज्य के संस्थापक कौन थे?

Ans मराठा साम्राज्य के संस्थापक शिवाजी थे.

Q 2. शिवाजी का जन्म कब हुआ था?

Ans शिवाजी का जन्म 6 अप्रैल 1627 ई. में हुआ था.

Q 3. शिवाजी का जन्म कहाँ हुआ था?

Ans शिवाजी का जन्म शिवनेर दुर्ग [जुन्नार के समीप] में हुआ था.

Q 4. शिवाजी के पिता का नाम क्या था?

Ans शिवाजी के पिता का नाम शाहजी भोंसले था.

Q 5. शिवाजी की माता का नाम क्या था?

Ans शिवाजी की माता का अनम जीजाबाई था.

Q 6. शाहजी भोंसले की दूसरी पत्नी का नाम क्या था?

Ans शाहजी भोंसले की दूसरी पत्नी का नाम तुकाबाई मोहिते था.

Q 7. शिवाजी के गुरु का नाम क्या था?

Ans शिवाजी के गुरु का नाम कोंडदेव था.

Q 8. आध्यात्मिक क्षेत्र में शिवाजी के आचरण पर किसका काफी प्रभाव था?

Ans आध्यात्मिक क्षेत्र में शिवाजी के आचरण पर गुरु रामदास का काफी प्रभाव था.

Q 9. शिवाजी का विवाह कब व किसके साथ हुआ था?

Ans शिवाजी का विवाह साइबाई निम्बालकर से 1640 ई. में हुआ था.

Q 10. 1656 ई. में शिवाजी ने अपनी राजधानी कहाँ बनाई थी?

Ans 1656 ई. में शिवाजी ने रायगढ़ को अपनी राजधानी बनाई थी.

Q 11. शिवाजी को राजा की उपाधि किसने दी थी?

Ans शिवाजी को राजा की उपाधि औरंगजेब ने दी थी.

Q 12. शिवाजी ने अफजल खां की हत्या कब की थी?

Ans शिवाजी ने अफजल खां की हत्या 10 नवम्बर 1659 ई. को कर दी थी.

Q 13. पुरंदर की संधि किन-किन के मध्य व कब संपन्न हुई थी?

Ans पुरंदर की संधि महाराजा जयसिंह व शिवाजी के मध्य 1665 ई. में संपन्न हुई थी.

Q 14. शिवाजी को औरंगजेब ने मई 1666 ई. को कहाँ कैद कर लिया था?

Ans शिवाजी को औरंगजेब ने मई 1666 ई. को जयपुर भवन में कैद कर लिया था.

Q 15. शिवाजी की मृत्यु कब व कितने वर्ष की आयु में हुई थी?

Ans मात्र 53 वर्ष की आयु में 3 अप्रैल 1680 ई. को शिवाजी की मृत्यु हो गई थी.

आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.

यह भी देखे :- सल्तनतकालीन शासन व्यवस्था part 1

Follow on Social Media


केटेगरी वार इतिहास


प्राचीन भारतमध्यकालीन भारत आधुनिक भारत
दिल्ली सल्तनत भारत के राजवंश विश्व इतिहास
विभिन्न धर्मों का इतिहासब्रिटिश कालीन भारतकेन्द्रशासित प्रदेशों का इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *