वैशाखी का पर्व | भारत में कई प्रकार के त्यौहार प्रचलित है, इनमें से एक वैशाखी भी है. बैसाखी का अर्थ वैशाख माह का त्यौहार है। यह वैशाख सौर मास का प्रथम दिन होता है
वैशाखी का पर्व
भारत में कई प्रकार के त्यौहार प्रचलित है, इनमें से एक वैशाखी भी है. बैसाखी का अर्थ वैशाख माह का त्यौहार है। यह वैशाख सौर मास का प्रथम दिन होता है। बैसाखी वैशाखी का ही अपभ्रंश है। इस दिन गंगा नदी में स्नान का बहुत महत्व है। हरिद्वार और ऋषिकेश में बैसाखी पर्व पर भारी मेला लगता है। सिक्खों के 10वें गुरु गोविन्द सिंह द्वारा आनन्दपुर साहिब, रोपड़ (पंजाब) में खालसा पंथ की स्थापना 13 अप्रैल 1699 ई. को की गई थी। तभी से 13 अप्रैल को यह त्यौहार मनाया जाता है।
यह भी देखे :- लोहड़ी का पर्व

यह भी देखे :- असूचंड पर्व
वैशाखी का पर्व FAQ
Ans – वैशाखी का त्यौहार 13 अप्रैल को मनाया जाता है।
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.
यह भी देखे :- चेटीचंड का पर्व