निडरी नवमी पूजा | भारत में कई प्रकार के पर्व प्रचलित है, इनमें से एक निडरी नवमी पूजन भी है. यह पूजन हिन्दू मास के अनुसार श्रावण मास में किया जाता है
निडरी नवमी पूजा
भारत में कई प्रकार के पर्व प्रचलित है, इनमें से एक निडरी नवमी पूजन भी है. यह पूजन हिन्दू मास के अनुसार श्रावण मास में किया जाता है. साँपों के आक्रमण से बचने के लिए श्रावण कृष्ण नवमी को नेवलों का पूजन किया जाता है, जिसे निडरी नवमी कहा जाता है.
यह भी देखे :- मंगला गौरी पूजा
यह भी देखे :- सावन के सोमवार व्रत
निडरी नवमी पूजा FAQ
Q 1. निडरी नवमी पूजन कब किया जाता है?
Ans – निडरी नवमी पूजन श्रावण कृष्ण नवमी को किया जाता है.
Q 2. निडरी नवमी पूजन क्यों किया जाता है?
Ans – निडरी नवमी का पूजन सापों से रक्षा के लिए किया जाता है.
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.
यह भी देखे :- बौद्ध धर्म के त्यौहार