देवसिंह हाड़ा चौहान | देवसिंह प्रारंभ में मेवाड़ स्थित बम्बावदे का सामन्त और हाड़ा शाखा का चौहान था। उसने बूंदी के जैता मीणों से इस भाग को छीनकर बूंदी राज्य की स्थापना की
देवसिंह हाड़ा चौहान
राजस्थान के दक्षिणी-पूर्वी कोने वाले भाग का नाम हाड़ौती है जिसमें बूंदी और कोटा के भाग शामिल हैं। प्राचीनकाल से इस समूचे भाग पर मीणों का अधिकार था। जब यहां चौहानवंशीय हाड़ा शाखा का अधिकार हुआ तो सम्पूर्ण क्षेत्र को हाड़ौती और बून्दा मीणा के नाम से बूंदी पुकारने लगे।
यह भी देखे :- बूँदी के हाड़ा चौहान
यह भी देखे :- कान्हड़देव चौहान
देवसिंह प्रारंभ में मेवाड़ स्थित बम्बावदे का सामन्त और हाड़ा शाखा का चौहान था। उसने बूंदी के मीणों से इस भाग को 1241 ई. के लगभग छीनकर बन्दू घाटी में बूंदी राज्य की स्थापना की।
शक्ति का उपासक होते हुए उसने गंगेश्वरी देवी का मंदिर और एक बावड़ी अमरथूण में बनवायी। उसने अपने पुत्र समरसिंह को 1243 ई. में अपने जीवन काल में हाड़ौती का शासक बनाया।
यह भी देखे :- अलाउद्दीन खिलजी का प्रथम जालौर अभियान : सिवाना दुर्ग का पतन
देवसिंह हाड़ा चौहान FAQ
Ans – बूंदी में चौहान राज्य की स्थापना 1241 ई. को की गई थी.
Ans – बूंदी में चौहान साम्राज्य की स्थापना देव सिंह ने की थी.
Ans – बूंदी चौहान साम्राज्य की स्थापना मीणा शासक जैता को पराजित कर की गई थी.
Ans – देव सिंह का उत्तराधिकारी समर सिंह था.
Ans – समर सिंह को हाडौती का शासक 1243 ई. को बनाया गया था.
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.
यह भी देखे :- अलाउद्दीन का द्वितीय जालौर अभियान : जालौर का पतन