स्वतंत्र प्रांतीय राज्य बंगाल व मालवा | Bengal and Malwa

स्वतंत्र प्रांतीय राज्य बंगाल व मालवा | Independent Provincial States of Bengal and Malwa | इख्तियारुद्दीन मुहम्मद बिन बख्तियार खिलजी ने बंगाल को दिल्ली सल्तनत में मिलाया था | दिलावर खां ने 1401 ई. में मालवा को स्वतंत्र घोषित किया था

स्वतंत्र प्रांतीय राज्य बंगाल व मालवा | Bengal and Malwa

बंगाल {Bengal} :-

इख्तियारुद्दीन मुहम्मद बिन बख्तियार खिलजी ने बंगाल को दिल्ली सल्तनत में मिलाया था. गयासुद्दीन तुगलक ने बंगाल को तीन भागों में विभाजित किया था :- लखनौती [उ. बंगाल], सोनार गाँव [पू. बंगाल] व सतगांव [द. बंगाल].

यह भी देखे :- स्वतंत्र प्रांतीय राज्य जौनपुर व कश्मीर | Jaunpur and Kashmir

1345 ई. में हाजी इलियास ने बंगाल के विभाजन को समाप्त कर शम्सुद्दीन इलियास शाह के नाम से बंगाल का शासक बना था. पांडुआ में अदीना मस्जिद का निर्माण 1364 ई. में सुल्तान शाह ने करवाया था. बंगाल का शासक गयासुद्दीन आजमशाह अपनी न्यायप्रियता के लिए प्रसिद्ध था.

अलाउद्दीन हुसैन शाह ने अपनी राजधानी को पांडुआ को गौड़ में स्थानांतरित किया था. महाप्रभु चैतन्य अलाउद्दीन के समकालीन थे. अलाउद्दीन ने सत्यपीर नामक आन्दोलन की शुरुआत की थी.

“मालाधर बसु” ने अलाउद्दीन के शासनकाल में ही “श्रीकृष्ण विजय” की रचना कर “गुणराजखान” की उपाधि धारण की थी. इनके बेटे को “सत्यराजखान” की उपाधि दी गई थी.

यह भी देखे :- भक्ति आन्दोलन | Bhakti Movement

“नासिरुद्दीन नुसरत शाह” ने गौड़ में “बड़ासोना” व “कदम रसूल” मस्जिद का निर्माण करवाया था. बाबर ने आक्रमण के समय बंगाल का शासक नुसरत शाह था.

स्वतंत्र प्रांतीय राज्य बंगाल व मालवा | Bengal and Malwa
स्वतंत्र प्रांतीय राज्य बंगाल व मालवा | Bengal and Malwa

मालवा {Malwa} :-

दिलावर खां ने 1401 ई. में मालवा को स्वतंत्र घोषित किया था. दिलावर का पुत्र अलप खां ने हुशंगशाह की उपाधि को धारण कर मालवा का शासक बना था. इसने अपनी राजधानी को धारा से मांडू में स्थान्तरित किया था.

मालवा में खिलजी वंश की स्थापना महमूद शाह ने की थी. गुजरात के शासक बहादुरशाह ने महमूद 2 को पराजित कर उसकी हत्या कर दी व मालवा को गुजरात में मिला दिया था.

मांडू के किले, हिंडोला भवन या दरबार हॉल का निर्माण हुशंगशाह ने करवाया था. इस किले में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है :- दिल्ली का दरवाजा. बाजबहादुर व रूपमती के महल का निर्माण सुल्तान नसीरुद्दीन शाह के द्वारा करवाया गया है.

जहाजमहल का निर्माण गयासुद्दीन खिलजी ने मांडू में करवाया था. कुश्कमहल को महमूद खिलजी ने फतेहाबाद नामक स्थान पर बनवाया था.

यह भी देखे :- तुगलक वंश के शासक | Rulers of Tughlaq Dynasty

स्वतंत्र प्रांतीय राज्य बंगाल व मालवा FAQ

Q 1. बंगाल को दिल्ली सल्तनत में किसने मिलाया था?

Ans इख्तियारुद्दीन मुहम्मद बिन बख्तियार खिलजी ने बंगाल को दिल्ली सल्तनत में मिलाया था.

Q 2. गयासुद्दीन तुगलक ने बंगाल को कितने भागों में विभाजित किया था?

Ans गयासुद्दीन तुगलक ने बंगाल को तीन भागों में विभाजित किया था.

Q 3. बंगाल को किन-किन भागों में विभाजित किया गया था?

Ans बंगाल को 1. लखनौती [उ. बंगाल], 2. सोनार गाँव [पू. बंगाल] व 3. सतगांव [द. बंगाल]. में विभाजित किया गया था.

Q 4. बंगाल के विभाजन को किसने समाप्त किया था?

Ans हाजी इलियास ने बंगाल के विभाजन को समाप्त किया गया था.

Q 5. हाजी इलियास बंगाल का शासक कब बना था?

Ans 1345 ई. में हाजी इलियास बंगाल का शासक बना था.

Q 6. हाजी इलियास किस नाम से बंगाल का शासक बना था?

Ans हाजी इलियास शम्सुद्दीन इलियास शाह के नाम से बंगाल का शासक बना था.

Q 7. पांडुआ में अदीना मस्जिद का निर्माण किसने व कब करवाया था?

Ans पांडुआ में अदीना मस्जिद का निर्माण 1364 ई. में सुल्तान शाह ने करवाया था.

Q 8. बंगाल का शासक गयासुद्दीन आजमशाह किसके लिए प्रसिद्ध था?

Ans बंगाल का शासक गयासुद्दीन आजमशाह अपनी न्यायप्रियता के लिए प्रसिद्ध था.

Q 9. मालवा को स्वतंत्र किसने व कब घोषित किया था?

Ans दिलावर खां ने 1401 ई. में मालवा को स्वतंत्र घोषित किया था.

Q 10. मालवा में खिलजी वंश की स्थापना किसने की थी?

Ans मालवा में खिलजी वंश की स्थापना महमूद शाह ने की थी.

Q 11. मालवा को गुजरात में किसने मिलाया था?

Ans गुजरात के शासक बहादुरशाह ने महमूद 2 को पराजित कर उसकी हत्या कर दी व मालवा को गुजरात में मिला दिया था.

Q 12. मांडू के किले, हिंडोला भवन या दरबार हॉल का निर्माण किसने करवाया था?

Ans मांडू के किले, हिंडोला भवन या दरबार हॉल का निर्माण हुशंगशाह ने करवाया था.

Q 13. जहाजमहल का निर्माण किसने व कहाँ करवाया था?

Ans जहाजमहल का निर्माण गयासुद्दीन खिलजी ने मांडू में करवाया था.

Q 14. कुश्कमहल का निर्माण किसने करवाया था?

Ans कुश्कमहल का निर्माण महमूद खिलजी ने करवाया था.

Q 15. कुश्कमहल का निर्माण किस स्थान पर करवाया गया था?

Ans कुश्कमहल का निर्माण फतेहाबाद नामक स्थान पर करवाया गया था.

आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.

यह भी देखे :- बहमनी सल्तनत | Bahmani Sultanate

Follow on Social Media


केटेगरी वार इतिहास


प्राचीन भारतमध्यकालीन भारत आधुनिक भारत
दिल्ली सल्तनत भारत के राजवंश विश्व इतिहास
विभिन्न धर्मों का इतिहासब्रिटिश कालीन भारतकेन्द्रशासित प्रदेशों का इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *