लॉर्ड ऑकलैंड | Lord Auckland

लॉर्ड ऑकलैंड | Lord Auckland | भारत के गवर्नर जनरल लॉर्ड ऑकलैंड रहे थे. ऑकलैंड का जन्म 25 अगस्त 1794 ई. में हुआ था. ऑकलैंड की मृत्यु 1 जनवरी 1849 ई. में हुई थी. उसकी पत्नी का नाम क्रिस्टीना हेलेन मैकलेओड एंडरसन था

लॉर्ड ऑकलैंड | Lord Auckland

भारत के गवर्नर जनरल लॉर्ड ऑकलैंड रहे थे. ऑकलैंड का जन्म 25 अगस्त 1794 ई. में हुआ था. ऑकलैंड की मृत्यु 1 जनवरी 1849 ई. में हुई थी. उसकी पत्नी का नाम क्रिस्टीना हेलेन मैकलेओड एंडरसन था.

यह भी देखे :- लॉर्ड इरविन | Lord Irwin

इसके शासनकाल की महत्वपूर्ण घटनाएँ निम्न थी :-

  • इन्होने 1839 ई. मे कलकत्ता से दिल्ली तक गैरैन्ड ट्रक रोड की मरम्मत करवाई थी.
  • डाक्टरी के लिए भारतीय छात्रों को विदेश जाने की अनुमति दी.
  • प्रथम आंग्ल-अफगान युद्ध सन 1839-1842 ई. तक हुआ था.
  • यह इंग्लैण्ड की व्हिग पार्टी का राजनीतिज्ञ था.
  • 1837 ई. में पादशाह बेगम के विद्रोह का दमन ऑकलैण्ड ने किया था.

प्रशासन के क्षेत्र में ऑकलैण्ड का कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं हुआ है. यह उचित है कि, उसने भारत में पश्चिमी चिकित्सा पद्धति की शिक्षा तथा भारतीयों के लिए शिक्षा प्रसार को प्रोत्साहन दिया था.

लॉर्ड ऑकलैंड | Lord Auckland
लॉर्ड ऑकलैंड | Lord Auckland

इसने कम्पनी के डायरैक्टरों के उस आदेश को कार्यरूप में परिणत किया था, इसके अधीन तीर्थयात्रियों और धार्मिक संस्थाओं से कर लेना बन्द कर दिया गया था. 1837-1838 ई. में उत्तर भारत में पड़े विकराल अकाल के समय लोगों के कष्टों दूर करने ऑकलैण्ड में असफल रहा था.

यह भी देखे :- लॉर्ड रीडिंग | Lord Reading

लॉर्ड ऑकलैंड FAQ

Q 1. ऑकलैंड का जन्म कब हुआ था?

Ans ऑकलैंड का जन्म 25 अगस्त 1794 ई. में हुआ था.

Q 2. ऑकलैंड की मृत्यु कब हुई थी?

Ans ऑकलैंड की मृत्यु 1 जनवरी 1849 ई. में हुई थी.

Q 3. ऑकलैंड की पत्नी का नाम क्या था?

Ans ऑकलैंड की पत्नी का नाम क्रिस्टीना हेलेन मैकलेओड एंडरसन था.

Q 4. ऑकलैंड द्वारा कलकत्ता से दिल्ली तक गैरैन्ड ट्रक रोड की मरम्मत कब करवाई गई थी?

Ans ऑकलैंड द्वारा 1839 ई. मे कलकत्ता से दिल्ली तक गैरैन्ड ट्रक रोड की मरम्मत करवाई गई थी.

Q 5. डाक्टरी के लिए भारतीय छात्रों को विदेश जाने की अनुमति किसने दी थी?

Ans डाक्टरी के लिए भारतीय छात्रों को विदेश जाने की अनुमति ऑकलैंड ने दी थी.

Q 6. प्रथम आंग्ल-अफगान युद्ध कब हुआ था?

Ans प्रथम आंग्ल-अफगान युद्ध सन 1839-1842 ई. तक हुआ था.

Q 7. यह इंग्लैण्ड की किस पार्टी का राजनीतिज्ञ था?

Ans यह इंग्लैण्ड की व्हिग पार्टी का राजनीतिज्ञ था.

Q 8. पादशाह बेगम के विद्रोह का दमन किसने किया था?

Ans पादशाह बेगम के विद्रोह का दमन ऑकलैण्ड ने किया था.

Q 9. पादशाह बेगम के विद्रोह का दमन कब किया गया था?

Ans 1837 ई. में पादशाह बेगम के विद्रोह का दमन किया गया था.

Q 10. उत्तर भारत में विकराल अकाल कब पड़ा था?

Ans 1837-1838 ई. में उत्तर भारत में विकराल अकाल पड़ा था.

आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद.. यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया तो इसे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों के साथ शेयर करना मत भूलना ताकि वे भी इस आर्टिकल से संबंधित जानकारी को आसानी से समझ सके.

यह भी देखे :- लॉर्ड चेम्सफोर्ड | Lord Chelmsford

Follow on Social Media


केटेगरी वार इतिहास


प्राचीन भारतमध्यकालीन भारत आधुनिक भारत
दिल्ली सल्तनत भारत के राजवंश विश्व इतिहास
विभिन्न धर्मों का इतिहासब्रिटिश कालीन भारतकेन्द्रशासित प्रदेशों का इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *